जैसलमेर प्रभारी मंत्री ने की विभिन्न योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा ओर लिया फीडबैक
आमजन को बेहतरीन ढंग से राहत पहुंचाने में
संवेदनषीलता दिखाये - श्री चैधरी
जैसलमेर, 24 नवंबर। जिले के प्रभारी मंत्री तथा राजस्व, उपनिवेषन, पुर्नवास एवं देवस्थान राज्य मंत्री अमराराम चैधरी ने जिले में संचालित राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की शुक्रवार प्रातः कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा की। उन्होंनें जिले में समस्याग्रस्त गांवों में आधारभूत सेवाओ की अबाध आपूर्ति की हिदायत देते हुए इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। राजस्व मंत्री श्री चैधरी ने मरुस्थलीय जिले में मुख्यतया पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग एवं जलप्रदाय विभाग के अभियंताओं को सख्त निर्देष दिए कि वे नगरीय एवं ग्रामीणांचलों में प्रभावित हुई पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था को अविलम्ब बेहतरीन ढंग से सुव्यवस्थित एवं सुदृढ बनाने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि आमजन को मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने में षिथिलता बरतने वाले अधिकारियें को कतई माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में जहां कहीं पर भी खराब पड़े ट्यूवेलों, जीएलआर, क्षतिग्रस्त पाईप लाईन ,असेवायोग्य विद्युत ट्रांसफोर्मरों की तत्काल मरम्मत करवा कर लोगों को सर्वोच्च प्रामिकता प्रदान कर उन्हें राहत पहंुचावें।
इस मौके पर प्रभारी मंत्री चैधरी ने कहा कि हमारी यषस्वी माननीया मुख्यमंत्री महोदया श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया के सार्थक प्रयासों से स्वर्ण नगरी जैसलमेर हवाईसेवा से जुड़ चुका है जिसके कारण पर्यटन गतिविधियों के विकास में नये पंख लगेगेें। यह हम सबके लिए गौरव एवं बड़े खुषी की बात हैै। इसके लिए उन्होंनें जिले के सभी निवासियों, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को बधाई दी।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा दूर-दराज तथा सीमावर्ती इलाकों के विकास तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए बडी राषि खर्च की जा रही है लेकिन इसका लाभ सुनिष्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा सरकारी अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी अतिआवष्यक है। चैधरी ने कहा कि जैसलमेर जिला वृहत भू-भाग में फैला हुआ है तथा यहां छितरी हुई आबादी है एवं गर्मी की भी अत्यधिकता रहती है इसलिए पेयजल की आपूर्ति सुनिष्चित करना सबसे बडी चुनौती है इसलिए पेयजल विभाग युद्व स्तर पर कार्य कर जिला मुख्यालय व बडे कस्बों के अलावा दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर हाल में पेयजल की आपूर्ति करें। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी ने जिले के सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देष देते हुए कहा कि हर हाल में लोगों को पीने का पानी मुहैया होना चाहिए तथा पषुधन पेयजल के अभाव में तडपना नहीं चाहिए।
चैधरी ने पेयजल स्त्रोतों पर अबाध बिजली आपूर्ति करने के लिए बिजली विभाग को पाबंद किया। साथ ही पेयजल विभाग को उनके पेयजल स्त्रोतों पर पृथक से डेडीकेटेट बिजली की लाइने लगवाने के लिए प्रस्ताव भेजने तथा इसे क्रियान्वित करने के निर्देष दिये ताकि इन लाइनों में नियमित तथा पूरे वोल्टेज के साथ बिजली की आपूर्ति हो सके। साथ ही जोधपुर विद्युत वितरण निगम को निर्देष कि वर्तमान में जो पीएचडी के डेडीकेटेड फीडर है उन पर किसी भी हालत में अन्य कनेक्षन नहीं होने चाहिए ताकि पेयजल आपूर्ति सतत् एवं नियमित होती रहें। चैधरी ने जिले में बिजली आपूर्ति की समीक्षा की। तथा विद्युत कटौती की सूचना पर्याप्त समय रहते प्रसारित करने के निर्देष दिये।
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री सम्पर्क पार्टल पर दर्ज लम्बित प्रकरणों , मुख्यमंत्री बजट घौषणा , मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना , भामाषाह योजना , नरेगा कार्यो ,प्रधानमंत्री सड़क योजना ,सीमाक्षेत्र विकास योजना , सांसद और विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम बीएडीपी ,मिड -डे-मील , सामाजिक सुरक्षा पैंषन योजना , पालनहार योजना ,भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत हुए कार्यो के संबंध में अब तक हुई प्रगति के संबंध में फीडबैक लिया और एक-एक बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की। ग्रामीण गौरव पथ, पोकरण-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य तीव्र गति से बेहतर ढंग से शीघ्र सुसम्पादित करने पर विषेष जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने पोकरण-फलसूण्ड लिफ्ट परियोजना का कार्य युद्व स्तर पर चलवाकर निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देष दिये।
उन्हांेनंे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल की प्रगति की जानकारी ली एवं निर्देष दिए कि इस पोर्टल मंे दर्ज सभी प्रकरणों को समय पर निस्तारित कर आमजन को राहत पंहुचावें। उन्होंनें कहा कि आमजन की समस्या के निदान करना भी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए सभी अधिकारी आमजन की समस्या को संवेदनषीलता के साथ सुनकर उसका निदान करें वहीं प्रभावी ढंग से जनसुनवाई भी कर लोगों को राहत दें।
इस मौके पर जिले के प्रभारी सचिव तथा आपदा प्रबंधन शासन सचिव हेमन्त गेरा ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं में सर्वोच्च प्राथमिकता से कार्य किए जाए। उन्होंनंे कहा कि नरेगा में प्राथमिकता रोजगार मुहैया कराना होना चाहिए न कि केवल कार्य स्वीकृत कर इतिश्री कर ली जाए। बैठक में प्रभारी सचिव ने जलदाय व विद्युत विभाग के अधिकारियों को सांसद और विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत पिछले वर्षो 2014-15 तथा 2015-16 के अधूरे पड़े कार्यो को शीघ्रातीषीघ्र पूर्ण करवाने की हिदायत दी। प्रभारी सचिव श्री गैरा नेस्वच्छ भारत मिषन, मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर, राजस्व लोक अदालत अभियान के अलावा राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगषिप योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की । उन्होेंने बैठक के दौरान हाल ही में जैसलमेर में आरंभ की गई हवाईसेवा के तहत यहां भ्रमण पर आने वाले सैलानियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट से शहर तक 5 कि.मी. के दोनों ओर क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग की युआईटी से मरम्मत कराने को कहा तो नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह ने उन्हें यह कार्य शीघ्र करवाने का आष्वासन दिया। इसी प्रकार श्री गैरा ने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को गरम पौषाहार का सर्वोच्च प्राथ्मिकता से वितरण करने के निर्देष प्रदान किये। श्रम कल्याण योजनान्तर्गत श्रमिकों का बकाया भुगतान समय पर करने के निर्देष दिए।
बैठक के दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ,पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड़ तथा जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने विद्युत/जलप्रदाय विभाग अभियंताओं को उनकी उदासीनता के प्रति असंतौष व्यक्त करते इसे अत्यंत गंभीरता से लिय तथा प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव के समक्ष जिले के कई ग्रामीणांचलों में प्रभावित हुई पेयजल एवं विद्युत समस्या के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि अघौषित विद्युत कटौती को बढ़ा कर 6 घंटे के स्थान पर 12 घंटे पर्याप्त बिजली आपूर्ति कराई जायें तथा पर्याप्त जलापूर्ति व्स्यवस्था की जायें। मंत्री महोदय ने जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में उत्पन्न हुए व्यवधान को लेकर संबंधित लापरवाह अधिकारीगण को नोटिस जारी करने के निर्देष प्रदान किए।
प्रभारी मंत्री श्री चैधरी ने बैठक के अवसर पर जिला भामाषाह अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना को जिले में भामाषाह योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा डाॅ.मीना को निर्देष दिये कि वे भामाषाह योजन्तर्गत सीडींग कार्य में पूर्ण रुप माॅनेटरिंग करें एवं संबंधित विकास अधिकारियों के साथ ही स्थानीय निकाय अधिकारियों को इस संबंध में सर्वोच्च प्राथमिकता से सीडींग कार्य निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत सुसम्पन्न करवाने पर विषेष जोर दिया ताकि राज्य में जिले की प्रगति उच्चतर श्रेणी तक पहुंच सकें।
इससे पूर्व जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में विधायक छोटूसिंह भाटी, शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह भाटी अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग भार्गव समेत अन्य विभागांें के कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
--000---
फोटो कैप्षन 1 राज्यमंत्री राजस्व ,उपनिवेषन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमराराम चैधरी शुक्रवार को कलेक्टेªट में आयोजित बैठक में जिले में संचालित राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए
--000---
डीसीसी व डीएजी की संयुक्त बैठक सम्पन्न
जैसलमे , 24 नवम्बर। डाईट जैसलमेर में एसआईक्यूई कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिये जिला कोर कमेटी व जिला अकादमिक कमेटी की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता श्री मन्नाराम मीना, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक जैसलमेर तथा श्रीमती लक्ष्मीदेवी प्राचार्या डाईट जैसलमेर द्वारा की गई। इस बैठक में दोनो कमेटियों के सचिव श्री कमलकिषोर व्यास, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रमसा जैसलमेर, श्री कानसिंह, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, सर्व षिक्षा अभियान जैसलमेर, दलपतसिंह, ब्लाॅक प्रारंभिक षिक्षा अधिकारी पंचायत समिति सम, रसाल पुरोहित, नोडल प्रभारी, एसआईक्यूई डाईट, श्री उम्मेदाराम, कार्यक्रम अधिकारी, रमसा जैसलमेर, ओमप्रकाष सरगरा, जिला समर्थन अध्येता, एसआईक्यूई कार्यक्रम जैसलमेर, बोध षिक्षा समिति जयपुर, केआरपी चेतनाराम, राउमावि देवा, श्री नाथूराम गर्ग, ब्लाॅक रिसोर्स विद्यालय चांधन, हडवन्ताराम, ब्लाॅक रिसोर्स विद्यालय रामगढ़, हेडटीचर उदाराम, ब्लाॅक रिसोर्स विद्यालय लंवा, सन्दर्भ व्यक्ति नटवरलाल जोषी, सौरभ व्यास आदि ने भाग लिया।
इस बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मन्नाराम मीना ने कहा कि डीसीसी व डीएजी के प्रत्येक सदस्य को दो-दो विद्यालय आवंटित किये जायेगें जिनकी सतत् माॅनिटरिंग किया जाना सुनिष्चित होगा। पूरे जिले में एसआईक्यूई कार्यक्रम के द्वारा गुणवत्तापूर्णं षिक्षण के लिए राज्य सरकार की इस महत्वूपर्णं पहल में हम सबकी भूमिका महत्वपूर्णं है।
इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मीदेवी, प्राचार्या डाईट जैसलमेर द्वारा प्रषस्ति और प्रमाणिकरण कार्यक्रम तथा लैब विद्यालयों की प्र्रगति पर जानकारी दी गई। बैठक में सहभागिता निभाने वाले सभी सदस्यगणों /अधिकारियों ने विद्यालय अवलोकनों के द्वारा जिले की उपलब्धियों, चुनौतियों पर सघन विचार-विमर्ष करते हुए आगामी योजना बनाई। बैठक का संचालन ओम प्रकाष सरगरा, डीएसएफ द्वारा पाॅवरपोइन्ट प्रजेन्टेषन द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें