बुधवार, 29 नवंबर 2017

बाड़मेर। बेरियों का बास में राठौड़ के अभिनन्दन में उमड़े लोग

बाड़मेर। बेरियों का बास में राठौड़ के अभिनन्दन में उमड़े लोग

राठौड़ के राजनीति में आने से उत्साहित युवाओ



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। युवा उधमी आजादसिंह राठौड़ के राजनितिक में प्रवेश लेकर उत्साहित युवाओ ने मंगलवार शाम शहर के बेरियो के वास में आज़ादसिंह राठौड़ का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया। उत्साहित युवाओ ने बड़े ही गर्म जोश के साथ आज़ादसिंह राठौड़ का साफा एवं माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। समारोह में पार्षद रोचामल सिंधी , पूर्व पार्षद शांति गहलोत , पूर्व पार्षद मुरलीधर वासु , महेश दादानी , कमल सिंह राजपुरोहित , पूर्व पार्षद दीपक परमार , माली समाज के जिला अध्यक्ष दमाराम माली , मांगीलाल माली , नाथूराम माली और निम्बाराम माली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।




समारोह को सम्बोधित करते हुए आजादसिंह राठौड़ ने कहा कि लम्बे समय से युवाओ का राजनीति में प्रवेश नहीं हो रहा था। बाड़मेर के विकास को ध्यान रखते हुए राजनीति में मानस बनाया। उन्होंने सभी को विश्वास दिलाया कि वो आपका भाई - बेटा है। आप लोगो के आशीर्वाद से राजनीति में सफल होने के प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपको कोई शिकायत का मौका नही दूंगा। जनहित में कार्य बिना किसी भेदभाव के करूंगा। राठौड़ कहा कि यही पढ़े बड़े हुए है आपके आशीर्वाद से आगे का रास्ता तय करेंगे।




इस अवसर पर पार्षद रोचामल सिंधी ने कहा कि हमारा ही बेटा राजनीति में आया। हमे खुशी है कि पार्टी पोलोटिक्स से ऊपर उठकर लोगो ने आज़ाद के राजनीति में आने को हाथों हाथ लिया।

सभा को संबोधित करते हुए महेश ददानी ने कहा कि यह वार्ड राजनीति का गढ़ है।।आज़ाद सिंह के अभिनन्दन में आये लोगो की संख्या बल बताती है उनका जोरदार स्वागत हो रहा। उन्होंने कहा कि आज हम सुसभ्य , संस्कारवान और चरित्रवान युवाओ की राजनीति में जरूरत हैं। बिना किसी जातिगत भेदभाव के छतीस कौम को साथ लेकर चले।

माली समाज के अध्यक्ष दमाराम माली ने कहा कि राजनीति से युवा बिमुख हो रहै थे ऐसे में आज़ाद सिंह जैसे संस्कारवान युवा का राजनीति में आना शुभ संकेत हैं। युवा आपके साथ है।

समारोह को पदमा राम माली , मुरलीधर वासु , महेश पनपालिया , दुर्गसिंह राजपुरोहित , दीपक परमार ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन चन्दनसिंह भाटी ने किया। सभी अतिथियों का साफा ,माला पहना अभिनंदन किया।

इस अवसर पर कालू माली , दिनेश माली , जेठीदेवी , लीलादेवी , संग्रामसिंह , सुरेंद्र सिंह , जय सोनी , ओम् सिंह राठौड़ , अशोक शर्मा , गोरखाराम , धर्मेंद्र माली , जय परमार , नाथूराम माली , भूराराम , देवीलाल , रामाराम सहित कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें