जालोर बागरा में मेगा विधिक चेतना शिविर 26 नवम्बर को, कल्याणकारी योजनाओं से किया जायेगा लाभाविन्त
जालोर 24 नवम्बर। जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 26 नवम्बर को प्रातः 10 बजे बागरा ग्राम में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न जनकल्याणाकारी योजनाओं में पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किया जायेगा।
जिला कलक्टर बीएल कोठारी ने बताया कि शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को ट्राइ साइकिलें, बैशाखियां, छड़ी, श्रवण यन्त्रा, व्हील चेयर सहित विभिन्न जरूरतमंद लोगों को पालनहार योजना से लाभाविन्त किया जायेगा वहीं शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन आदि कार्य किए जाएंगे। इसी प्रकार श्रम विभाग द्वारा श्रमिक कल्याण योजना में कार्मिकों का पंजीकरण करना, विकास अधिकारी जालोर द्वार पट्टा वितरण, अनुजा निगम (एससीडीसी) द्वारा ऋण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंद घर योजना, खिलौने व अन्य सामग्री वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण व मिनी किट वितरण, विद्युुत विभाग द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन एवं एलईडी वितरण, लीड बैंक द्वारा विभिन्न ऋण स्वीकृतियां, चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित को बीपीएल कार्ड व मेडिकल टीम द्वारा जनरल चेक करना, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को साइकिल व लैपटाॅप वितरण, परिवहन विभाग व रोडवेज द्वारा रियायती पास व हेलमेट बांटना आदि कार्य किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि शिविर स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें एलोपैथी, आयुर्वेद एवं हौम्योपैथिक पद्धति द्वारा रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां आदि भी दी जायेगी तथा सिलिकोसिस ग्रसित व्यक्ति को बीपीएल कार्ड व मेडिकल टीम द्वारा उसकी जांच की जायेगी। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित योजना के साथ लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा शिविर का यथेष्ट प्रचार प्रसार भी करें।
----000----
बेटी उप वन निर्माण के लिए 9.60 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 24 नवम्बर। जिला कलक्टर बीएल कोठारी ने प्रधानमंत्राी खनिज क्षेत्रा कल्याण योजना के तहत जालोर सी, वन क्षेत्रा धवला मार्ग पर बेटी उपवन के निर्माण के लिए 9 लाख 60 हजार रुपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।
जालोर डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन के सदस्य सचिव व खनिज अभियन्ता पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउन्सिल एवं मैनेजिंग कमेटी द्वारा अनुमोदित कार्यों की संबंधित कार्यकारी एजेन्सी से प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर ट्रस्ट के अध्यक्ष व जिला कलक्टर बीएल कोठारी द्वारा जालोर सी, वन क्षेत्रा धवला मार्ग जालोर पर बेटी उप वन निर्माण के लिए प्रधानमंत्राी खनिज क्षेत्रा कल्याण योजना के तहत 9.60 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति तथा प्रथम किश्त के रूप में 4.80 लाख रुपए की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की गई है।
---000---
जिला स्तरीय मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट शिविर का आयोजन
जालोर, 24 नवम्बर। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद् जयपुर के निर्देशानुसार सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला मुख्यालय पर स्थित शाह गेनाजी पूंजाजी जिला क्रीड़ा स्थल (स्टेडियम) जालोर स्थित बहुउद्देशीय हाॅल में 6-18 आयु वर्ग के विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की चिकित्सकीय जांच, क्रियात्मक आवश्यकताओं के आंकलन एवं आवश्यकतानुसार उपकरण इत्यादि प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को दो दिवसीय शिविर शुरु हुआ। सर्व शिक्षा अभियान एवं एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में मेडिकल कम फंक्शनल असेसमेंट शिविर का शुभारम्भ जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ललित शंकर आमेटा की अध्यक्षता, अजेय गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं रमसा के एडीपीसी प्रकाशचन्द्र चैधरी, सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी मोहनलाल राठौड़ की उपस्थिति में किया गया।
सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी मोहनलाल राठौड़ ने अभिभावकों से विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की शारीरिक एवं मानसिक विकलांगता के साथ-साथ अन्य प्रकार की विकलांगता को नजर अंदाज नहीं कर उसकी जांच स्थानीय विशेषज्ञ चिकित्सकों से करवाकर परामर्श लेने तथा उनको सम्बलन प्रदान करने की बात कही। समाज कल्याण विभाग, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जालोर के प्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित दिव्यांगों के लिए राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में अपने-अपने स्टाॅल लगाकर आने वाले बालक-बालिकाओं को लाभान्वित किया गया।
शिविर के प्रथम दिवस एलिम्को कानपुर (उत्तर प्रदेश) से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों डाॅ. अंजनी के. सिन्हा एवं डाॅ. शशांक द्वारा जालोर, आहोर, जसवंतपुरा एवं सायला ब्लाॅक के 6 से 14 आयुवर्ग के चिन्हित बालक-बालिकाओं का मेडिकल असेसमेंट किया गया। शिविर में पहले दिन विशेष आवश्यकता वाले 6 से 18 आयु वर्ग के चार ब्लाॅकों के कुल 150 चिन्हित बालक-बालिकाओं को लाभान्वित किया गया। साथ ही उक्त चिन्हित बालक-बालिकाओं सहित साथ आने वाले अभिभावकों को सर्व शिक्षा अभियान के तहत् निःशुल्क चाय, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई तथा सामान्य श्रेणी का आने-जाने का बस किराया शिविर स्थल पर दिया गया।
इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी मीठालाल सांखला, एपीसी कपिल चैधरी, बा.शि. प्रभारी पुरूषोतम परिहार, एसएसए की जिला समन्वयक श्रीमती विजयलक्ष्मी, रमसा के पीओ कैलाश जीनगर, आरटी ईश्वरसिंह भाटी, चन्द्रशेखर, गणेशदान रतनू, मुनीराम, कमलेश मीना, जिला कार्यालय से कमला खत्राी, किशोरसिंह, मुकेश कुमार, हीराराम, सीता सहित कई जने उपस्थित थे।
---000---
राजस्व अधिकारियों की बैठक 28 नवम्बर को
जालोर, 24 नवम्बर। राजस्व अधिकारियों की बैठक 28 नवम्बर को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि बैठक में राजस्व प्रकरणों के निस्तारण सहित विभिन्न कार्यों व बिन्दुओं पर समीक्षा की जाएगी।
----000---
रोजगार शिविर के सफल आयोजन के लिए बैठक 27 नवम्बर को
जालोर, 24 नवम्बर। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 10 दिसम्बर को स्टेडियम में एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता में 27 नवम्बर को दोपहर 1 बजे कलेक्टेªट सभागार मंे समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने दी।
---000---
विधायक कोष से चार कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी
जालोर, 24 नवम्बर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत 4 कार्यों के लिए 14 लाख 37 हजार 278 रूपयों की वित्तीय स्वीकृति व प्रथम किश्त की राशि हस्तांतरण की स्वीकृति जारी की है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिाराम मीना ने बताया कि विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कार्यक्रम के तहत जालोर विधायक अमृता मेघवाल की अनुशंषा पर मडगांव ग्राम में सामुदायिक श्मशान घाट में अतिरिक्त टीन शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख व चूरा ग्राम में सादलिंगजी मंदिर से नाथजी मंदिर काॅलोनी तक पाइप लाइन बिछाने के कार्य के लिए 5 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित की अनुशंषा पर ओडवाड़ा ग्राम में सार्वजनिक श्मशान के लिए 6 लाख व भीनमाल विधायक पूराराम चैधरी की अनुशंषा पर गजीपुरा ग्राम पंचायत के खण्डादेवल ग्राम की आबादी क्षेत्रा के लिए विद्युत लाइन शिफ्टिंग कार्य के लिए 1 लाख 37 हजार 278 रुपयांे की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।
---000----
जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ी
जालोर, 24 नवम्बर। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 मंे प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के आवेदन करने की अन्तिम तिथि को 2 दिसम्बर तक बढ़ाया गया है।
जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा के प्राचार्य हरनाथसिंह चारण ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा-6 मंे प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2017-18 के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि को 25 नवम्बर से बढ़ाकर 2 दिसम्बर तक किया गया है। इस अवधि में आॅनलाइन एवं आॅफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ववत जारी रहेगी तथा आॅफलाइन आवेदन केवल जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा कार्यालय द्वारा ही स्वीकार किए जाएंगे।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें