बुधवार, 15 नवंबर 2017

जालोर बागरा में 26 नवम्बर को लगेगा मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर, विभिन्न विभागों की तय की जिम्मेदारी



  जालोर बागरा में 26 नवम्बर को लगेगा मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर, विभिन्न विभागों की तय की जिम्मेदारी
अधिकाधिक पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त कर शिविर को सफल बनाएं- न्यायाधीश नाहर

जालोर 15 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 26 नवम्बर को बागरा में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें पात्रा लोगों को मौके पर सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में शिविर की व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जालोर न्याय क्षेत्रा के निरीक्षण न्यायाधीश एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डाॅ. वीके माथुर शिविर में शिरकत करेंगे।

न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जन साधारण तक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना शिविर में पूर्व की भांति टीम भावना के साथ कार्य करते हुए शिविर को सफल बनायें। क्षेत्रा के पात्रा व्यक्तियों का पूर्व में ही चिन्हीकरण कर शिविर में अधिकाधिक रूप से लाभाविन्त करें जिससे न केवल उन्हें ही आत्म संतुष्टि होगी अपितु पात्रा व्यक्ति की दुआ व आशिषे भी फलीभूत होगी। शिविर की मंशा के मुताबिक असली हकदार को फायदा मिलें ताकि जरूरतमंद की मदद हो सके। सभी अधिकरी सौंपे गये दायित्वों एवं लक्ष्यों का निवर्हन उत्साह व जोश के साथ करते हुए जरूरत मंद लोगों को अधिकाधिक लाभाविन्त करें जिससे आप सभी को आत्मसंतुष्टी होगी।

जिला कलक्टर बीएल कोठारी ने विभिन्न विभागों को लक्ष्यों व कार्यों का निर्धारण करते हुए कहा कि जन कल्याण से जुड़े सभी विभाग पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किए जाने के लक्ष्यों के अनुरूप अभी से ही कार्यवाही करते हुए विभागीय प्रचार-प्रसार सामग्री के माध्यम से आम लोगों को जागरूक भी करें तथा निर्धारित तिथि पर शिविर स्थल पर अपनी विभागीय स्टाॅल के माध्यम से जरूरत मंद लोगों को लाभाविन्त करें।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्ण कालिक सचिव पवन कुमार काला ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों से अन्तिम पंक्ति में बैठे सभी व्यक्तियों को लाभाविन्त करना होगा वहीं श्रमिक कल्याण एवं असंगठित क्षेत्रा यथा भवन निर्माण एवं एमजी नरेगा से जुड़े सभी श्रमिकों का नियमानुसार पंजीयन कर लाभ पहुंचाना होगा। उन्होंने विकास अधिकारी को शीघ्र ही बागरा में आसपास की पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करें।

बैठक में विचार विमर्श के उपरान्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जोधपुर विधुत वितरण निगम, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, अनुजा निगम, श्रम कल्याण विभाग, रोडवेज एवं चिकित्सा तथा विकास अधिकारी जालोर आदि विभागों की जिम्मेदारियां नियत कर आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता बीएल दहिया सहित विभिन्न सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

प्रभारी मंत्राी गुरूवार को जिलाधिकारियोंकी समीक्षा बैठक लेंगी

जालोर, 15 नवम्बर। जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल की अध्यक्षता में 16 नवम्बर गुरूवार को प्रातः11 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी।

जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने बताया कि राज्य की जन जाति क्षेत्राीय विकास राज्य मंत्राी व जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल 16 नवम्बर को प्रातः 6 बजे रतकूडिया, जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे जालोर पहुंचेंगी जहां वे प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभाकक्ष में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक मंे भाग लेंगी। प्रभारी मंत्राी सायं 6 बजे जालोर से रतकूडिया (जोधपुर) के लिए प्रस्थान करेंगी।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें