बादमेर थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 के पोस्टर का बिमोचन वरिष्ठ महिला सफाई कर्मी गवरी देवी ने किया
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा 26 नवम्बर को टाउन हॉल में आयोजित होने वाले थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ महिला सफाईकर्मी गवरी देवी के सानिध्य में ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग द्वारा किया गया।।ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महिला विंग संयोजक श्रीमती ज्योति पनपालिया,एडवोकेट निर्मला सिंगल,सुचित्रा छंगाणी ,श्रीमती गीता माहेश्वरी ,श्रीमती रेशमा,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र खत्री,भुवनेश शर्मा, छगन सिंह चौहान,हर्षद शारदा,विष्णु धारू,ललित सऊ, मागरम चौधरी , मनीष सोनी सहित कई कार्यक्रता उपस्थित थे।।इस अवसर पर वरिष्ठ महिला सफाईकर्मी गवरी देवी ने कहा कि बाड़मेर में ग्रुप द्वारा जमीन से जुड़ी महिलाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित करने न केवल सराहनीय है बल्कि प्रेरणादायी भी है उन्होंने कहा कि आज हमको बुलाकर जो सम्मान दिया उससे ग्रुप के इरादे जाहिर होते है।।वरिष्ठ महिला अधिवक्ता निर्मला सिंगल ने कहा कि ऐसा आयोजन पहली बार हो रहा है जब जमीन से जुड़ सेवा कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान ह्योग।।महिलाओं के सम्मान का पहला कार्यक्रम है।।ग्रुप नई सोच और बदलाव का लक्ष्य लेकर न केवल चल रहा बल्कि उस पर अमल भी कर रहा। आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि अवार्ड समारोह अपने आप मे अनूठा ह्योग।।इसकी तैयारियां युद्ध स्तर और कि जा रही हैं।महिला संयोजक ज्योति पनपालिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी।।
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा 26 नवम्बर को टाउन हॉल में आयोजित होने वाले थार नारी शक्ति अवार्ड 2017 के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ महिला सफाईकर्मी गवरी देवी के सानिध्य में ग्रुप फ़ॉर पीपल महिला विंग द्वारा किया गया।।ग्रुप फ़ॉर पीपल अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,महिला विंग संयोजक श्रीमती ज्योति पनपालिया,एडवोकेट निर्मला सिंगल,सुचित्रा छंगाणी ,श्रीमती गीता माहेश्वरी ,श्रीमती रेशमा,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र खत्री,भुवनेश शर्मा, छगन सिंह चौहान,हर्षद शारदा,विष्णु धारू,ललित सऊ, मागरम चौधरी , मनीष सोनी सहित कई कार्यक्रता उपस्थित थे।।इस अवसर पर वरिष्ठ महिला सफाईकर्मी गवरी देवी ने कहा कि बाड़मेर में ग्रुप द्वारा जमीन से जुड़ी महिलाओं के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित करने न केवल सराहनीय है बल्कि प्रेरणादायी भी है उन्होंने कहा कि आज हमको बुलाकर जो सम्मान दिया उससे ग्रुप के इरादे जाहिर होते है।।वरिष्ठ महिला अधिवक्ता निर्मला सिंगल ने कहा कि ऐसा आयोजन पहली बार हो रहा है जब जमीन से जुड़ सेवा कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान ह्योग।।महिलाओं के सम्मान का पहला कार्यक्रम है।।ग्रुप नई सोच और बदलाव का लक्ष्य लेकर न केवल चल रहा बल्कि उस पर अमल भी कर रहा। आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि अवार्ड समारोह अपने आप मे अनूठा ह्योग।।इसकी तैयारियां युद्ध स्तर और कि जा रही हैं।महिला संयोजक ज्योति पनपालिया ने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी दी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें