कट्टा दिखा बंधक बनाया, 13 ट्रांसफार्मर से 5 लाख के कॉपर वायर निकाल ले गए
बसवा (दौसा)। दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र में बीती देर रात बदमाशों ने बिजली निगम स्टेशन पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने हथियार दिखाकर तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया और 13 ट्रांसफार्मर से कॉपर वायर निकाल कर ले गए। कॉपर वायर करीब पांच लाख रुपए के हैं। बदमाश तीन घंटे वहां रहे। जानिए क्या है पूरा मामला ...बदमाशों ने कट्टा निकाल कर उन पर तान दिया और तीनों के हाथ बांध कर उन्हें कंट्रोल रूम में बैठा दिया। इसके बाद बदमाशों ने वहां रखे 13 ट्रांसफार्म से कॉपर वायर निकाल लिए। बदमाश कॉपर वायर लेकर चले गए।
रात तीन बजे पहुंचे थाने
- काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर रात तीन बजे कर्मचारियों ने जैसे-तैसे खुद को खोला और थाने पहुंचे। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद अलवर से डॉग स्क्वॉयड मंगवाया।
- पुलिस के स्निफर डॉग्स ने जांच में सहयोग किया तथा पुलिस को पता चला कि बदमाश वारदात के बाद किस ओर गए।
कैसे और कहां से आए कुछ पता नहीं
- बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बना दिया था और वे वारदात के बाद चुपचाप वहां से चले गए। इस कारण वे किस वाहन से गए यह पता नहीं चला। पुलिस हाईवे पर सीसीटीवी खंगाल रही है। संदिग्धों को ट्रैक किया जा रहा है।
- खास बात यह है कि बिजली निगम के ऑफिस से थाना 200 मीटर की दूरी पर ही है।
5 लाख के थे कॉपर वायर
- कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि बदमाश 13 ट्रांसफार्मर से कॉपर वायर निकाल कर ले गए। इनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है।
बसवा (दौसा)। दौसा जिले के बसवा थाना क्षेत्र में बीती देर रात बदमाशों ने बिजली निगम स्टेशन पर धावा बोल दिया। बदमाशों ने हथियार दिखाकर तीन कर्मचारियों को बंधक बना लिया और 13 ट्रांसफार्मर से कॉपर वायर निकाल कर ले गए। कॉपर वायर करीब पांच लाख रुपए के हैं। बदमाश तीन घंटे वहां रहे। जानिए क्या है पूरा मामला ...बदमाशों ने कट्टा निकाल कर उन पर तान दिया और तीनों के हाथ बांध कर उन्हें कंट्रोल रूम में बैठा दिया। इसके बाद बदमाशों ने वहां रखे 13 ट्रांसफार्म से कॉपर वायर निकाल लिए। बदमाश कॉपर वायर लेकर चले गए।
रात तीन बजे पहुंचे थाने
- काफी देर तक कोई हलचल नहीं होने पर रात तीन बजे कर्मचारियों ने जैसे-तैसे खुद को खोला और थाने पहुंचे। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच के बाद अलवर से डॉग स्क्वॉयड मंगवाया।
- पुलिस के स्निफर डॉग्स ने जांच में सहयोग किया तथा पुलिस को पता चला कि बदमाश वारदात के बाद किस ओर गए।
कैसे और कहां से आए कुछ पता नहीं
- बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बना दिया था और वे वारदात के बाद चुपचाप वहां से चले गए। इस कारण वे किस वाहन से गए यह पता नहीं चला। पुलिस हाईवे पर सीसीटीवी खंगाल रही है। संदिग्धों को ट्रैक किया जा रहा है।
- खास बात यह है कि बिजली निगम के ऑफिस से थाना 200 मीटर की दूरी पर ही है।
5 लाख के थे कॉपर वायर
- कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि बदमाश 13 ट्रांसफार्मर से कॉपर वायर निकाल कर ले गए। इनकी कीमत करीब 5 लाख रुपए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें