बुधवार, 11 अक्टूबर 2017

अजमेर चिकित्सा मंत्राी श्री सराफ कल किशनगढ़ में

अजमेर चिकित्सा मंत्राी श्री सराफ कल किशनगढ़ में


अजमेर 11 अक्टूबर। चिकित्सा मंत्राी श्री कालीचरण सराफ  कल किशनगढ़ में विभिन्न विकास कार्यो का शुभारम्भ करेंगे। चिकित्सा मंत्राी श्री सराफ कल प्रातः 11 बजे किशनगढ़ आएंगे । वे यहां कृष्णापुरी, बजरंग काॅलोनी एवं चैनपुरिया के नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर एक बजे सुरसुरा में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास करेंगे । किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी भी उनके साथ  उपस्थित रहेंगे। 

पंचायतीराज मंत्राी श्री राठौड़ अज  मेर में लेगें समीक्षा बैठक 
अजमेर 11 अक्टूबर।  पंचायतीराज मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़ कल अजमेर आएंगे। वे पंचायत समिति भिनाय में एक बैठक में भाग लेंगे। श्री राठौड़ दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट अजमेर में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। 


जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को
अजमेर 11 अक्टूबर।  जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार 12 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होगी। इसमें सतर्कता समिति में पंजीकृत प्रकरणों को निस्तारित किया जाएगा। इस दौरान आयोजित जनसुनवाई में जिलेवासी अपनी समस्याओं को भी रख सकते हैं।



श्री पुष्कर पशु मेला - 2017
पुष्कर मेले में होगी विकास प्रदर्शनी आयोजित
अजमेर 11 अक्टूबर।  श्री पुष्कर पशु मेला 2017 में पशु पालन विभाग द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित “प्रदर्शनी“ में अर्द्ध-शासकीय/ स्वायत्तशासी एवं स्वयं सेवी संस्थाओें को निःशुल्क स्टाल का आवंटन किया जाना है। प्रदर्शनी में अपने उत्पादांे एवं सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए स्टाल का आवंटन विभागीय ले-आउट के अन्तर्गत “पहले आओ पहले पाओ“  आधार पर किया जाएगा। 
पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. एस.एस चन्दावत ने बताया कि इच्छुक निर्माता, एजेन्सी एवं स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा अपनी वस्तुओं को प्रदर्शित करने के लिए स्थान आरक्षित कराने हेतु कार्यालय संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग शास्त्राीनगर अजमेर अथवा प्रदर्शनी प्रभारी डाॅ. सुधाकर सैनी, सदस्य सचिव प्रदर्शनी से सम्पर्क किया जा सकता है। श्री पुष्कर पशु मेले में प्रदर्शनी का शुभारम्भ 31 अक्टूबर 2017 को होगा एवं समापन 4 नवम्बर 2017 को होगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें