गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017

राधे मां के लिए दिल्ली के थानेदार ने कुर्सी छोड़ी और हाथ जोड़कर खड़े रहे, सस्पेंड

राधे मां के लिए दिल्ली के थानेदार ने कुर्सी छोड़ी और हाथ जोड़कर खड़े रहे, सस्पेंड
राधे मां के लिए दिल्ली के थानेदार ने कुर्सी छोड़ी और हाथ जोड़कर खड़े रहे, सस्पेंड, national news in hindi, national news
नई दिल्ली.दिल्ली के विवेक विहार थाने में राधे मां को वीआईपी ट्रीटमेंट देने के मामले में थाना प्रभारी और एएसआई को सस्पेंड हो गए। जबकि 4 अन्य पुलिसवालों को लाइन अटैच कर दिया गया। इस घटना से जुड़ी फोटो में विवादों में घिरी राधे मां इंस्पेक्टर की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है। उसके बगल में ही थाना प्रभारी संजय शर्मा और कुछ दूसरे पुलिसवाले भक्त की तरह हाथ जोड़कर खड़े हैं। शर्मा ने गले में लाल चुनरी डाली हुई है। दिल्ली पुलिस ने एडीशनल डिप्टी कमिश्नर की अगुआई में मामले की जांच के आदेश दिए।राधे मां का एक वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह जीटीवी एन्क्लेव थाने का है। इसमें थाने के पुलिसवाले राधे मां के साथ देशभक्ति गीत गाते नजर आ रहे हैं। रामलीला में आई थी राधे मां...

- मीडिया रिपोर्ट्स में थाने के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह फोटो और वीडियो नवरात्र का है। इस दौरान विवेक विहार थाना प्रभारी ने राधे मां को अपनी कुर्सी पर बैठाया और जीटीवी एन्क्लेव थाने के एएसआई समेत अन्य पुलिसवालों ने राधे मां के साथ गाना गाया।

- न्यूज एजेंसी ने एक सीनियर पुलिस अफसर के हवाले से बताया कि जीटीवी एनक्लेव थाना क्षेत्र में रामलीला हो रही थी। वीडियो में वहां राधे मां के साथ 5 पुलिसवाले देशभक्ति का गाना गाते नजर आ रहे हैं। इनमें सब-इंस्पेक्टर बृज भूषण और राधे कृष्ण, हेड कॉन्स्टेबल प्रमोद, कॉन्स्टेबल हितेश और रवीन्द्र नजर आ रहे हैं। यह वीडियो राधे मां के फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया गया है।

अारोपों पर क्या बोले थाना प्रभारी?

- पुलिस अफसर के मुताबिक थाना प्रभारी संजय शर्मा ने दावा किया है कि राधे मां रामलीला में शामिल होने जा रही थीं। रास्ते में ही विवेक विहार थाना है। यहां उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और पुलिस स्टेशन का वॉशरूम इस्तेमाल करने की इजाजत मांगी थी।

कई मामलों में आरोपी है राधे मां

- बता दें कि राधे मां पर डाउरी हैरेसमेंट, सेक्शुअल हैरेसमेंट और धमकी देने के आरोप लग चुके हैं। हाल ही में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी उसे फर्जी संत घोषित किया था।

- इस साल की शुरुआत में मुंबई की रहने वाली एक महिला ने बॉम्बे हाईकोर्ट में राधे मां के खिलाफ पिटीशन लगाई थी। उनका आरोप था कि उनकी बहुओं को राधे मां ने दहेज के लिए प्रताड़ित किया।

- 2015 में गुजरात के एक विधायक ने एक परिवार के सात सदस्यों की खुदकुशी के मामले में राधे मां के खिलाफ जांच कराने की मांग की थी।

कौन है राधे मां?

- सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां का जन्म पंजाब के गुरदासपुर जिले के एक सिख परिवार में हुआ था। इनकी शादी पंजाब के ही रहने वाले व्यापारी सरदार मोहन सिंह से हुई है।

- शादी के बाद एक महंत से राधे मां की मुलाकात हुई, जिसके बाद से ही उसने आध्यात्मिक जीवन अपनाया। कुछ समय बाद वह मुंबई आ गई और राधे मां के नाम से मशहूर हो गई।

- राधे मां के खिलाफ मुंबई, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में अलग-अलग केस दर्ज हो चुके हैं। दहेज मामले में मुंबई पुलिस उससे पूछताछ भी कर चुकी है। हालांकि, तमाम आरोपों को राधे मां ने गलत बताया है।

राधे मां समेत 14 संतों को फर्जी घाेषित किया गया

- बता दें कि हाल ही में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने राधे मां समेत 14 लोगों को फर्जी संत घोषित किया है।

- इस लिस्ट में आसाराम, सुखबिंदर कौर उर्फ राधे मां, सच्चिदानंद गिरि उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, ओमबाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ओम नमः शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल, आचार्य कुशमुनि, बृहस्तपति गिरि और मलखान सिंह के नाम हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें