शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017

बाड़मेर विवाहिता के साथ हाेटल में मिले युवक को लोगों ने सड़क पर पीटा, जोधपुर रेफर किया

बाड़मेर विवाहिता के साथ हाेटल में मिले युवक को लोगों ने सड़क पर पीटा, जोधपुर रेफर किया

बालोतरा  खेड़रोड स्थित एक होटल में गुरुवार सुबह विवाहिता के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले युवक की भीड़ ने जमकर धुनाई की। इसके बाद बगैर कपड़े के होटल के नीचे बेसुध हालत में छोड़ दिया। सूचना पर थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। युवक को नाहटा अस्पताल पहुंचाकर यातायात सुचारू करवाया।

गुरुवार सुबह करीब 11 बजे जालोर के सांगाणा निवासी पहाडूं खा पुत्र बशीर खां विवाहिता के साथ खेड़ रोड स्थित एक होटल पहुंचा। जहां कमरा लेकर उसके साथ रुका। इसकी जानकारी पर पहुंचे लोगों ने युवक को कमरा खोलकर बाहर निकाला और मारपीट शुरू कर दी। गंभीर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद इसे जोधपुर रेफर किया गया। एक घंटे तक चला घटनाक्रम, जाम लगा : होटलमें युवक-युवती के पकड़े जाने के समाचार सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लाेग सड़कों पर बेतरतीब वाहन खड़े कर होटल के आगे युवक के साथ हो रही मारपीट को देखने पहुंचे। इस दौरान कई संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। औद्योगिक क्षेत्र बाड़मेर को जोड़ने वाले व्यस्ततम मार्ग पर हरदम वाहनों की आवाजाही लगी रहने से लंबा जाम लग गया। होटल संचालक को लिया हिरासत में : बिनाआईडी के हाेटल में रुकवाने पर पुलिस ने होटल संचालक को हिरासत में लिया, वहीं होटल कार्य करते मिले दो नाबालिग को भी संरक्षण में लिया। ज्ञात रहे कि शहर में संचालित अधिकांश होटलों में बिना आईडी जांच रजिस्टर में दर्ज किए ही लोगों को ठहरने दिया जाता है। ऐसे में किसी वारदात के दौरान व्यक्ति के होटल में रुकने का कोई रिकॉर्ड संचालक के पास उपलब्ध नहीं होता है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें