बाड़मेर जूना पतरासर में युवक-युवती ने टांके में कूदकर आत्महत्या की

बाड़मेर जूना पतरासर में युवक-युवती ने टांके में कूदकर आत्महत्या की



सदरथाना क्षेत्र के जूना पतरासर में युवक-युवती ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। शव टांके से बाहर निकाल परिजनों को सुपुर्द किए। दोनों पक्षों की ओर से इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया। सदर पुलिस ने बताया कि युवक युवती के आत्महत्या की खबर मिलने पर मौके पर पहुंचकर दोनो के शवों बाहर निकाला। मृतक तीजो पुत्री धोकलाराम निवासी जूना पतरासर भरत कुमार पुत्र विशनाराम निवासी बागुंडी है। तीजो की शादी भलीसर निवासी उकाराम के साथ हो रखी थी। इस दौरान दोनो के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिए।

टिप्पणियाँ