शनिवार, 28 अक्तूबर 2017

शहीदांे की याद मंे बाड़मेर मंे आयोजित हुई हाफ मैराथन



शहीदांे की याद मंे बाड़मेर मंे आयोजित हुई हाफ मैराथन
-सीमा सुरक्षा की ओर से आयोजित हाफ मैराथन मंे शामिल हुए सैकड़ांे लोग
बाड़मेर, 28 अक्टूबर। शहीदों को याद करने के साथ आमजन के बीच एकता और सद्भाव का संदेश देने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से शनिवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। इसमंे सीमा सुरक्षा बल, सेना, पुलिस, सीमा सड़क संगठन, एनसीसी समेत विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिनिधियांे एवं आमजन ने शिरकत की।

सीमा सुरक्षा बल 115 वाहिनी परिसर से उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने हाफ मैराथन के लिए प्रतिभागियांे को झंडा दिखाकर रवाना किया। करीब 8.5 किमी लंबी हाफ मैराथन मंे शामिल सैकड़ांे प्रतिभागी शहर के निर्धारित विभिन्न मार्गाें से होते हुए वापिस 115 बीएसएफ वाहिनी मुख्यालय पहुंचे। जहां विभिन्न श्रेणियांे के विजेता प्रतिभागियांे को उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम, कमाडेंट शाम कपूर, कमाडेंट प्रदीप कुमार शर्मा, सेवानिवृत कमाडेंट जोरसिंह चौधरी, गु्रप फोर पीपल के अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़, सरस्वती विद्या मंदिर के बालसिंह राठौड़ ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। हाफ मैराथन के आयोजन मंे एयू स्माल फाइनेंस बैंक बाड़मेर, लायंस क्लब,अम्बर इंवेट, ओमश्री स्पोर्टस क्लब, यूथ क्लब, एसबीआई बैंक, समेत विभिन्न संगठनांे का सक्रिय योगदान रहा। इस हाफ मैराथन मंे मत्स्य स्पोर्टस एकेडमी जोधपुर के दीपाराम प्रथम स्थान पर, सरस्वती हास्टल के देवाराम द्वितीय, राजकीय महाविद्यालय के अचलाराम तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह दूसरे ग्रु्रप मंे 72 बटालियन के प्रभूराम प्रथम, सेना के भवानी शंकर द्वितीय एवं 115 वाहिनी के गुडडु कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इसी महिला वर्ग मंे कोटा खुला विश्व विद्यालय की नोजी प्रथम, चतरू कुमारी द्वितीय एवं गैरी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं अन्य अतिथियांे ने बालिका कुमारी हिमान्द्री रावत को हाफ मैराथन मंे शामिल होने के लिए विशेष पुरस्कार दिया। सात वर्षीय इस बालिका ने हाफ मैराथन मंे शामिल होकर इसको पूरा किया। इस दौरान आमजन एवं सीमा सुरक्षा बल के मध्य रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमंे सीमा सुरक्षा बल की टीम विजेता रही। इस दौरान द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, वीरेन्द्र कुमार, डिप्टी कमाडेंट मनोज कुमार, एन.के.तिवारी, राकेश कुमार, लायंस क्लब मालाणी के कैलाश कोटडि़या, रघुवीरसिंह तामलोर, तारा चौधरी समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें