गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017

बाड़मेर समेत 5 जिलों के 1290 गांव अभावग्रस्त घोषित



बाड़मेर समेत 5 जिलों के 1290 गांव अभावग्रस्त घोषित
बाड़मेर, 5 अक्टूबर । राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर जिला कलक्टरों से प्राप्त गिरदावरी रिपोर्ट के आधार पर पाली, सिरोही, जालौर,बाडमेर एवं जोधपुर जिलों के 1290 ग्रामों को अभावग्रस्त घोषित किया है।

अधिसूचना के अनुसार जिला कलक्टरों से प्राप्त खरीफ फसल-2017 के खराब होने की विशेष गिरदावारी रिपोर्ट के आधार पर राजस्थान ‘‘एफेक्टेड एरियाज एक्ट-1952‘‘ के तहत 5 जिलों पाली के 509 गावं सिरोही के 508, जालौर के 494, बाडमेर के 231 एवं जोधपुर के 4 प्रस्वावित प्रभावित गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इसी प्रकार पाली जिले के पूर्व में अभावग्रस्त 621 गांवों में से 112 गांवो को सूचि में से हटा दिया गया है। एफेक्टेड एरियाज एक्ट-1952 के 5 से 10 तक के प्रावधान ऐसे प्रभावित गांवो के लिए 31 दिसम्बर,2017 तक लागू रहेगें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें