शनिवार, 2 सितंबर 2017

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले PM मोदी-अमित शाह की अहम बैठक

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले PM मोदी-अमित शाह की अहम बैठक
केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले PM मोदी-अमित शाह की अहम बैठक

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बीच आज अंतिम दौर को लेकर चर्चा होगी। अमित शाह ने अपने घर पर बैठक बुलाई है जिसके बाद वह पीएम मोदी से मिलने जाएंगे। इस दौरान परवेश वर्मा ने अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार परवेश वर्मा को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। वहीं बैठक में नए राज्यपालों की सूची पर भी मुहर लग सकती है। बैठक में इस्तीफा देने वाले मंत्री भी शामिल हो सकते हैं। दिल्ली रवाना होने से पहले अमित शाह ने वृंदावन में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ भी दूसरे दौर की मीटिंग की जिसमें कैबिनेट को लेकर चर्चा की।




गडकरी को मिल सकती है रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी

सूत्रों के अनुसार नई मोदी टीम में कई सीनियर मंत्रियों का विभाग बदल सकता हैं। नितिन गडकरी को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के कयास हैं, तो सुरेश प्रभु को रेल की जगह पर्यावरण मंत्रालय मिल सकता हैं। राधामोहन सिंह भी कृषि की जगह दूसरे मंत्रालय में शिफ्ट किए जा सकते हैं। वहीं प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल और धमेंद्र प्रधान को मिल सकता है अच्छे काम का इनाम बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें