बाड़मेर रावणा राजपूत समाज के प्रदेषाध्यक्ष सोढाला आज आएगे बाड़मेर
- प्रतिभा सम्मान एवं आम सभा को करेगे सम्बोधित
स्थानीय महावीर टाउन हाॅल में मेजर दलपत शक्ति संगठन के तत्वाधान में हैफा हीरो अमर शहीद मेजर दलपतसिह देवली के 99 वे बलिदान दिवस के उपलक्ष में जिलास्तरीय रावणा राजपूत समाज के प्रतिभा भामाषाह सम्मान समारोह और रक्तदान षिविर को आयोजन आज प्रातः 11 बजे होगा।
जिला युवा महामंत्री पृथ्वीसिह पंवार ने बताया कि प्रदेषाध्यक्ष सुबह 9 बजे रावणा राजपुत छात्रावास के आगे वाहन रैली व काफिले के साथ टाउन हाॅल में सम्मान समारोह मेें बतौर मुख्यअतिथि षिरकत करेगे। उसके बाद रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेगे। 21 सितम्बर को प्रातः 10 बजे मिडिया से होटल कैलाष सरोवर में रूबरू होगे। पंवार ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में समाज के सामाजिक आर्थिक राजनैतिक विषयों पर चितंन होगा एवं संगठन एवं षिक्षा के महत्व पर विचार-विमर्ष किया जायेगा। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि सैकड़ो समाजबधु मौजूद रहेगे।
- प्रतिभा सम्मान एवं आम सभा को करेगे सम्बोधित
स्थानीय महावीर टाउन हाॅल में मेजर दलपत शक्ति संगठन के तत्वाधान में हैफा हीरो अमर शहीद मेजर दलपतसिह देवली के 99 वे बलिदान दिवस के उपलक्ष में जिलास्तरीय रावणा राजपूत समाज के प्रतिभा भामाषाह सम्मान समारोह और रक्तदान षिविर को आयोजन आज प्रातः 11 बजे होगा।
जिला युवा महामंत्री पृथ्वीसिह पंवार ने बताया कि प्रदेषाध्यक्ष सुबह 9 बजे रावणा राजपुत छात्रावास के आगे वाहन रैली व काफिले के साथ टाउन हाॅल में सम्मान समारोह मेें बतौर मुख्यअतिथि षिरकत करेगे। उसके बाद रात्रि विश्राम बाड़मेर में करेगे। 21 सितम्बर को प्रातः 10 बजे मिडिया से होटल कैलाष सरोवर में रूबरू होगे। पंवार ने बताया कि प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में समाज के सामाजिक आर्थिक राजनैतिक विषयों पर चितंन होगा एवं संगठन एवं षिक्षा के महत्व पर विचार-विमर्ष किया जायेगा। कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि सैकड़ो समाजबधु मौजूद रहेगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें