गुरुवार, 21 सितंबर 2017

केसीनो बार पर दबिश, 14 मशीनें जब्त, संचालक सहित तीन पकड़े

केसीनो बार पर दबिश, 14 मशीनें जब्त, संचालक सहित तीन पकड़े

केसीनो बार पर दबिश, 14 मशीनें जब्त, संचालक सहित तीन पकड़े

अजमेर. क्लाक टावर थाना पुलिस के दल ने डिग्गी बाजार इलाके में एक गेस्ट हाउस में संचालित केसीनों जुआघर पर दबिश देकर संचालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 14 मशीनें भी जब्त की है। आरोपी मशीनों में गेम के जरिए जुए का दांव लगवा रहे थे। थाना प्रभारी रमेन्द्र सिंह के अनुसार सूचना मिली थी कि दीदार गेस्ट हाउस में जुआघर संचालित हो रहा है। पुलिस दल के साथ दबिश दी गई, आरोपी संचालक शाहिद सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें