अजमेर विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 12 लाख 50 हजार रूपए के 6 विकास कार्य स्वीकृत
अजमेर, 19 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत मसूदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा की अनुशंसा पर 12 लाख 50 हजार रूपए के 6 विकास कार्यों की वित्तीय/प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च प्राथसनिक विद्यालय नांदसी में कुर्सी टेबल के लिए 50 हजार रूपए तथा ग्राम शिखरानी भिनाय रोड भील बस्ती के पीछे खुला तिबारा निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार ग्राम नंदवाड़ा में भीलों के मौहल्ले में खुला तिबारा निर्माण, ग्राम नंदवाड़ा में रामदेवजी के मन्दिर के पास खुला तिबारा निर्माण एवं गांव बडला खेड़ा में बैरवा मौहल्ले में खुला तिबारा निर्माण पर दो-दो लाख रूपए तथा देवनारायण मन्दिर के पास खुला तिबारा ग्राम बस्सी पर 3 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।
दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना की लॉटरी अब 26 को होगी
अजमेर, 19 सितम्बर। देवस्थान विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2017 के तहत ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्रों की 20 सितम्बर को निकाली जाने वाली लॉटरी अब जिला स्तर पर गठित प्रबंध समिति द्वारा अगामी 26 सितम्बर को प्रातः 11 बजे अटल सेवा केन्द्र में निकाली जाएगी। इससे पूर्व 25 सितम्बर को सचिव देवस्थान विभाग द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
सैटेलाइट चिकित्सालय में टेली मेडिसन सेवा प्रारम्भ
अजमेर, 19 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के अन्तर्गत राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय अजमेर में टेली मेडिसन सेवा परियोजना प्रारम्भ कर दी गई है। इससे विशेषज्ञ कुशल चिकित्सकों की सेवाएं कम समय में बिना यात्रा के मरीज को उपलब्ध हो सकेगी।
चिकित्सालय के अधीक्षक ने बताया कि इस सेवा के प्रारम्भ हो जाने से सूचना प्रौद्योगिकी, दूर संचार, चिकित्सकीय एवं कम्प्यूटर उपकरणों की मदद से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दूरदराज क्षेत्रों के मरीजों का स्वास्थ परीक्षण एवं जांच हो सकेगी। विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
जिला कलक्टर्स एवं पुलिस अधीक्षक की संभाग स्तरीय बैठक 26 को
अजमेर, 19 सितम्बर। जिला कलक्टर्स एवं जिला पुलिस अधीक्षक की अजमेर संभाग स्तरीय कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आगामी 26 सितम्बर मंगलवार को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा ने बताया कि दो सत्रों में आयोजित होने वाली इस बैठक में प्रथम सत्र में कानून व्यवस्था संबंधी तथा द्वितीय सत्र में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी।
मोहर्रम के दौरान मोती कटला में 24 घण्टे चलेगा प्रशासनिक कैम्प
, 19 सितम्बर। नगर निगम द्वारा मोहर्रम के दौरान मोती कटला में प्रशासनिक कैम्प आयोजित किया जाएगा। यह कैम्प तीन पारियों में 24 घण्टे चलेगा। प्रशासनिक कैम्प 21 सितम्बर से शुरू होगा।
मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 21 को
अजमेर, 19 सितम्बर। मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 21 सितम्बर को नसीराबाद में आयोजित किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री राकेश गोरा ने बताया कि पूर्व में यह शिविर 17 सितम्बर को होना था। जिसे प्रशासनिक कारणों से अब 21 सितम्बर को आयोजित होगा।
स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित विजेताओं को किया पुरस्कृत
अजमेर, 19 सितम्बर। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय माकड़वाली में हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वर्तीका शर्मा ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल में हिन्दी को बढ़ावा देने के लिए हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। इसके अन्तर्गत मंगलवार को वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें यूको बैंक का सहयोग प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने सूचना प्रौद्योगिकी का मानव जीवन में महत्व विषय पर अपने विचार विधि पक्षों तथा तर्कों के साथ रखे।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आसना टाक ने प्रथम तथा प्रियंका गुर्जर एवं मंयक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को यूको बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रदीप चतुर्वेदी तथा शाखा प्रबंधक श्री महेश गुप्ता ने पारितोषिक प्रदान कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के समन्यवक श्री सुखदेव प्रजापति थे।
सफलता की कहानी
लोरड़ी के ग्रामीणों को मिली स्वच्छ रास्ते की सौगात
अजमेर, 19 सितम्बर। मसूदा पंचायत समिति की दौलतपुरा प्रथम ग्रामपंचायत तथा लोरड़ी गांव लम्बे समय से कीचड़ और गंदगी से भरे रास्ते के लिए जाना जाता था। मसूदा रोड से जुड़ने वाला गांव का मुख्य रास्ता सदैव कीचड़ से भरा रहता था। इसमें ग्रामीणों के साथ -साथ राहगीरों तथा पशुओं को भी समस्या का सामना करना पड़ता था। इससे निजात पाने के लिए स्थानीय स्तर पर काफी प्रयास किए गए। चूंकि रास्ते से पानी का निकास बाहर नहीं हो पाता था। इस कारण पानी जमा रहने से कीचड़ फैल गया। लम्बे समय तक कीचड़ से बदबू और गंदगी पैदा होने लगी।
ग्राम सभा में ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से रास्ता सही करवाने के लिए प्रस्ताव पारित किया। जिला परिषद के द्वारा यहां सीसी ब्लॉक तथा नाली निर्माण का कार्य मगरा योजना तथा महात्मा गांधी नरेगा के कन्र्वजेंश के साथ स्वीकृत किया गया। इसके अन्तर्गत ग्रामीणों को अपने गांव की सड़क सुधारने के लिए मन लगाकर कार्य करने का अवसर मिला। उन्हें रोजगार तो मिला ही। साथ ही सामग्री मद मे भी नरेगा से कुछ राशि प्राप्त होने के कारण मुख्य मार्ग मसूदा रोड से सुखदेव गुर्जर के घर तक सीसी ब्लॉक नाली युक्त लग पाये।
वर्तमान में समस्त ग्रामवासी इस सड़क का निर्बाध उपयोग करके खुश होकर सरकार को दुआएं दे रहे है।
विश्व शान्ति दिवस पर होगा प्रार्थना का आयोजन
अजमेर, 19 सितम्बर। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व शान्ति दिवस के अवसर पर हार्टफूलनेस संस्थान के द्वारा जिले में विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्थानों तथा धार्मिक स्थलों पर विश्व शान्ति के लिए प्रार्थना आयोजित की जाएगी।
हार्टफुलनेस संस्थान के केन्द्र समन्वयक श्री शैलेष गोड ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 21 सितम्बर को विश्व शान्ति दिवस घोषित किया गया है। विश्व शान्ति के लिए हार्टफुलनेस संस्थान के द्वारा एक पखवाड़े तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर विश्व शान्ति का संदेश प्रदान किया जाएगा। इस शान्ति पखवाड़े के दौरान जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों, सस्थानों तथा धार्मिक स्थलों पर प्रार्थना आयोजित की जाएगी। प्रार्थना के लिए हार्टफुलनेस संस्थान के दूरभष 8619221066 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि प्रार्थना के समय इस विचार के साथ बैठा जो भी पूरे संसार के सभी भाई बहनों के हृदय प्रेम और भक्ति से भरते जा रहे है और उनके अन्दर वास्तविक आस्था दृदृढ़ होती जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें