बुधवार, 16 अगस्त 2017

तिपहिये स्कूटर में माइक लगाकर रातभर गांव वालों को जागरूक करने वाले मोहनलाल को मिला सम्मान



जालोर में ऊर्जा राज्य मंत्राी ने किया मुख्य समारोह में ध्वजारोहरण

जिले में उत्साह व उमंग के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया गया


जालोर, 16 अगस्त। 71 वां स्वाधीनता दिवस समारोह जालोर जिले मंे उत्साह, उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह स्थानीय जालोर स्टेडियम मंें सम्पन्न हुआ जहां राज्य के ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह ने ध्वजारोहण कर समारोेह का शुभारम्भ किया।

स्वाधीनता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह मेें मंत्राी पुष्पेन्द्रसिंह ने जालोर स्टेडियम में परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर कैलाशदान के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, जिला कलक्टर एल.एन.सोनी, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, पूर्व मंत्राी जोगेश्वर गर्ग, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, उप वन संरक्षक अनिता उपस्थित थे। समारोह में मार्च पास्ट में सबसे आगे पुलिस की टुकडी का केशाराम ने नेतृत्व किया, जबकि महिला पुलिस की टुकडी का पिंकी शर्मा ने, होमगार्ड की टुकडी का लालाराम सैन ने, एनसीसी सीनियर का खेतवीर सोलंकी ने, एनसीसी जूनियर का भावेश कुमार ने, एसपीसी का किशन कुमार ने, स्काउट दल का जितेन्द्र कुमार ने, गल्र्स गाईड दल का पूरण कंवर ने, राजकीय बालिका सीनियर माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक जालोर का सुश्री सीमा कुमारी ने, विद्या भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर का सुतिम सोनी ने, सुबोध उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर का राजेन्द्र सोलंकी एवं मेघवाल समाज छात्रावास के दल का सुरेश मेघवाल ने नेतृत्व किया।

समारोेह में महामहिम राज्यपाल का आम जनता के नाम संन्देश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने किया। समारोह में जालोर नगर की विभिन्न 13 राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयांे के लगभग 513 छात्रा-छात्राआंे ने आकर्षक व्यायाम की प्रस्तुति दी तत्पश्चात् स्काउट के छात्रा-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के पिरामिडों का प्रदर्शन किया ।

समारोह में ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह ने स्वाधीनता दिवस पर उपस्थित लोगों को बधाई देते हुए स्वाधीनता संग्राम में अपना जीवन न्यौछावर करने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों का स्मरण करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किए गये जन कल्याणकारी कार्यों के बारे में बताया वहीं उपस्थित आम लोगों से आह्वान किया कि वे सरकार द्वारा संचालित कार्यों में सहभागी बनकर राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दें।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों के लिए मुख्य अतिथि द्वारा 50 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। समारोह में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गैर नृत्यकों ने परम्परागत वेश-भूषा में गैर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुती दी जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने सेल्फी से होने वाले नुकसानों के बारे में अपनी आकर्षक प्रस्तुती देकर सर्वाधिक दाद बटौरी।

समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट पर एन.सी.सी. सीनियर को प्रथम एवं मेघवाल समाज को द्वितीय स्थान तथा व्यायाम प्रदर्शन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक को प्रथम एवं जालोर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि ने रनिंग शील्ड प्रदान की। समारोह में जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, जालोर प्रधान सुश्री संतोष कुमारी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी.धानिया, जालोर उपखड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी गण एवम् नागरिक उपस्थित थे।

मुख्य समारोह से पूर्व जिला कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने सर्व प्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर ध्वजारोहण किया तथा पुलिस गारद की सलामी लीे। इस अवसर पर कलेक्टेªट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्ट्रेट परिसर में जिला एवं सेशन न्यायाधीश कार्यालय पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने ध्वजारोहण किया जबकि पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने, जिला परिषद भवन पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने, उपखण्ड कार्यालय पर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने, तहसील कार्यालय पर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, जिला अभिभाषक कार्यालय पर अध्यक्ष रमेश सोलंकी ने एवं पेंशनर कार्यालय पर धनराज दवे ने ध्वजारोहण किया। मध्यांह में वाॅलीबाॅल व क्रिकेट मैच भी आयोजित किए गयें।

----000---

तिपहिये स्कूटर में माइक लगाकर रातभर गांव वालों को

जागरूक करने वाले मोहनलाल को मिला सम्मान

µआपदा प्रबन्धन में सराहनीय कार्य करने पर दिव्यांग मोहनलाल को उपखण्ड स्तर पर किया सम्मानित

जालोर, 16 अगस्त। तिपहिये स्कूटर में माइक लगाकर रातभर तेज बरसात के बीच गांव वालों को जवाई नदी के तेज बहाव की सूचना देकर गांव को जानमाल के खतरे से बचाने वाले दिव्यांग मोहनलाल माली को स्वतंत्राता दिवस के मौके पर प्रशासन ने उपखण्ड स्तर पर सम्मानित किया।

जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि उम्मेदाबाद निवासी मोहनलाल पुत्रा सुजाराम माली 28 जुलाई को जवाई बांध के 11 गेटों से नदी में पानी छोड़ने की सूचना पटवारी से प्राप्त होते ही तुरन्त अपने तिपहिया स्कूटर से ग्राम पंचायत कार्यालय की पहुंचा। ग्रामसेवक एवं सरपंच से तुरन्त मुनादी करने के लिए आॅटो की व्यवस्था करने को कहा किन्तु उस समय बहुत जोर से बारिश होने एवं रात हो जाने के कारण कोई आॅटो चालक तैयार नहीं हुआ। इसी दौरान वहां पर उपस्थित दिव्यांग मोहनलाल ने ग्रामसेवक व सरपंच से अपने स्कूटर पर माईक लगाने का कहा। मोहनलाल ने अपने स्कूटर पर माइक लगाकर तुरन्त नदी के दोनांे तरफ निचले इलाकों में माइक से लोगों को सूचना देना शुरू कर दिया। उस रात्रि को मोहनलाल ने पूरी रात माइक द्वारा बिना भोजन किए वर्षा में भीगते हुए सुबह तक नदी के निचले इलाकों से ऊंचे एवं सुरक्षित स्थानों पर समय पर पहुंचाने के लिए सूचना दी। सवेरे जब जवाई बांध का पानी उम्मेदाबाद की नदी में पहुंचा तो नदी के आस-पास के निचले इलाकों के लोग सुरक्षित स्थानों पर अपने माल व मवेशी के साथ पहुंच चुके थे। उम्मेदाबाद में कमर से ऊपर पानी होने के बावजूद भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। दोनों पैरों से दिव्यांग मोहनलाल 9वीं पास है एवं ई-मित्रा चलाता है। समय-समय पर गरीब एवं मजलूम लोगांे की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

जिला प्रशासन की ओर से सुन्देलाव तालाब पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘‘वन्दे मातरम’’ में बाढ़ एवं आपदा प्रबन्धन में सराहनीय कार्य करने पर दिव्यांग मोहनलाल माली को जिला कलक्टर एलएन सोनी व जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया।

---0000---

राष्ट्रप्रेम के रंग और देशभक्ति की खुशबू में डूबी शाम

स्वाधीनता दिवस की संध्या पर हुआ कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम’


जालोर, 16 अगस्त। स्वाधीनता दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय स्थित सुन्देलाव तालाब के तुलसी घाट पर जिला प्रशासन की ओर से आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘वन्दे मातरम’’ में कलाकारों ने अपने तरानों सेे फिजा को देशभक्ति की खुशबू और राष्ट्रप्रेम के रंग से सराबोर कर दिया। विभिन्न स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर स्वाधीनता दिवस की संध्या को यादगार बना दिया।

जिला कलक्टर एलएन सोनी, राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, जालोर विधायक अमृता मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर व जालोर उपखण्ड अधिकरी राजेन्द्र सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मयूर पब्लिक सैकण्डरी स्कूल के बच्चों ने ‘हे शुभारम्भ मंगल वेला......,’ व इम्मानुएल सी.सै. स्कूल के बालकों ने ‘वन्दे मातरम........’ की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में केसरिया बालम पेरोडी, आई लव माय इण्डिया, जलवा तेरा जलवा, मन मोहिनी, मुकुन्दा कृष्णा, मैं ना पहनूं थारी चूंदड़ी, जय हो इण्डिया, कान्हा सोजा जरा, देश रंगीला, वो कृष्णा, वो कृष्णा हैं, कंधों से मिलते हैं कंधे, काल्यो कूद पड़यो, सुनो गौर से दुनिया वाले, सावन आयो भादवो, तुझको क्या डर है, बंदे में थाम दम व रामदेवजी का मेला में गीतों पर विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्रों ने नृत्यों की शानदार प्रस्तुतियां दी। छात्रों द्वारा ए मेरे वतन के लोगों व हम भविष्य गायन की प्रस्तुति दी गई वहीं रा.उ.मा.वि. आहोर रोड़ जालोर द्वारा बांसुरी व तबला वादन की प्रस्तुति दी गई। विद्यालयों के छात्रों द्वारा मूकाभिनय से नाटक की प्रस्तुति दी गई।

इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, जालोर नगरपरिषद् के सभापति भंवरलाल माली, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पी.डी.धानिया, पुलिस उप अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

---000---

अटल सेवा केन्द्रों पर राजस्थान डिजी फेस्ट का होगा सीधा प्रसारण

जालोर, 16 अगस्त। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 17 से 19 अगस्त तक कोटा में आयोजित होने वाले ‘‘राजस्थान डिजी फेस्ट’’ का सीधा प्रसारण किया जाएगा। फेस्ट का शुभारम्भ मुख्यमंत्राी द्वारा किया जाएगा।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग जालोर के एसीपी (उपनिदेशक) मनीष भाटी ने बताया कि कोटा में 17 से 19 अगस्त तक आयोजित होने वाले ‘‘राजस्थान डिजी फेस्ट’’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वीसी के माध्यम से सभी जिलों के कलक्टेªट, समस्त पंचायत समितियों एवं चयनित ग्राम पंचायतों में अटल सेवा केन्द्रांे पर किया जायेगा। जिला, पंचायत व पंचायत के निकटतम काॅलेज व शैक्षणिक संस्थान के छात्रा-छात्राओं के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि 17 से 19 अगस्त तक प्रातः 12.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक कलेक्टेªट के अटल सेवा केन्द्र, जिले की सभी पंचायत समितियों के अटल सेवा केन्द तथा जालोर ब्लाॅक की बीबलसर व भागली सिन्धलान, आहोर ब्लाॅक की चरली, भीनमाल ब्लाॅक की बागोड़ा, जसवन्तपुरा ब्लाॅक की रामसीन, सांचैर ब्लाॅक की अरणाय, सायला ब्लाॅक की चैराऊ व रानीवाड़ा ब्लाॅक की बडगांव व आखराड़ ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में वीसी के माध्यम से ‘राजस्थान डिजी फेस्ट’ का सीधा प्रसारण किया जायेगा तथा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

---000---

8वीं मुख्य परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों की परीक्षा 21 अगस्त से

जालोर, 16 अगस्त। जिले में 8वीं मुख्य परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों की परीक्षा 21 अगस्त से आयोजित की जायेगी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जालोर (डाइट) के प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग राजस्थान-बीकानेर के निर्देशानुसार कक्षा-8 एवं कक्षा-5 में युक्तियुक्त कारणों से एक या उससे अधिक विषयों में परीक्षा से वंचित परीक्षार्थियों की परीक्षा विद्यालय स्तर पर होगी। उन्होंने समस्त संस्था प्रधानों व अभिभावकों से प्रयास करने का आग्रह किया हैं कि मुख्य परीक्षा से छूटे परीक्षार्थी 21 अगस्त से होने वाली परीक्षा में सम्मिलित हो सकें तथा कोई भी परीक्षार्थी परीक्षाा में बैठने से वंचित न रहे।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के सम्बन्ध में सभी संग्रहण केन्द्र व 8वीं परीक्षा के केन्द्र प्रभारी को ई-मेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया हैं। परीक्षा 21 से 26 अगस्त तक प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जायेगी। निर्धारित कार्यक्रम के तहत 21 अगस्त को अंग्रेजी, 22 अगस्त को हिन्दी, 23 अगस्त को तृतीय भाषा, 24 अगस्त को गणित, 25 अगस्त को सामाजिक विज्ञान एवं 26 अगस्त को विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित होगी।

उन्होंने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा के लिए आवश्यक संख्या में गत वर्ष की शेष बची उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केन्द्र से अविलम्ब प्राप्त करें एवं सम्बन्धित विषयाध्यापक से 8वीं परीक्षा पैटर्न के अनुसार प्रश्न पत्रा बनवाकर परीक्षा लेना सुनिश्चित करें।

---000---

स्वाधीनता दिवस के मुख्य समारोह में¬ उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 50 व्यक्ति सम्मानित

जालोर, 16 अगस्त। स्वाधीनता दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए जिला स्तरीय समारोह में¬ उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 50 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया गया।

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डावल के छात्रा सुनिल कुमार पुत्रा मांगीलाल विश्नोई, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियाणा के छात्रा ललित कुमार पुत्रा मोहनलाल, सरस्वती विद्या मंदिर मालवाड़ा के छात्रा विशाल प्रजापत पुत्रा रमेश प्रजापत, न्यू आ.वि.मंदिर उ.मा.वि.डेडवा के छात्रा सुनिल विश्नोई पुत्रा सेतानाराम, प्रताप पब्लिक उ.मा.वि. देवड़ा की छात्रा सुश्री प्रियंका विश्नोई पुत्राी रघुनाथाराम, गायत्राी विद्या मंदिर उ.मा.वि. सांचैर की छात्रा सुश्री किरण पुत्राी मालाराम, सेन्ट पाॅल माध्यमिक विद्यालय जालोर की छात्रा सुश्री शीतल सुन्देशा पुत्राी ताराराम सुन्देशा, कल्याण नगर जालोर निवासी दीपम जैन पुत्रा दिलीप जैन को बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार विभिन्न खेल व अन्य प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर जालोर की सुश्री तब्बसुम खान पुत्राी वली मोहम्मद, हितेश सोनी पुत्रा दिलीप सोनी, कुलदीप पुत्रा नरेन्द्र चैहान, परख शर्मा पुत्रा सत्यनारायण शर्मा व अंजुमन काॅलोनी निवासी साहिल खान पुत्रा सुलेमान खान को सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि बाढ़ बचाव व अन्य सराहनीय कार्य करने पर जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता भंवरलाल दईया, रानीवाड़ा तहसीलदार सुरेन्द्र बी. पाटीदार, भीनमाल पंचायत समिति के विकास अधिकारी राकेश पुरोहित, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पांचाराम देवासी, धुम्बड़िया डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता जयपालसिंह चैधरी, रा.उ.मा.वि. मालवाड़ा आर के व्याख्याता हंजारीमल माली, रा.मा.वि. रेबारियों का गोलिया सांचैर के वरिष्ठ अध्यापक देवराज चैधरी, रमसा के कार्यक्रम अधिकारी हनुमान कुमार, रा.उ.मा.वि. गोदन के वरिष्ठ अध्यापक गोपालसिंह राजपुरोहित, जवाहर नवोदय विद्यालय जसवन्तपुरा के पीजीटी जगदीश, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग जालोर के सहायक लेखाधिकारी रामगोपाल विश्नोई, सामान्य चिकित्सालय जालोर के नर्स ग्रेड प्रथम शम्भूसिंह, पशुपालन विभाग जालोर के पशुधन सहायक महावीर सिंह, रा.बा.उ.मा.वि. शिवाजी नगर जालोर की अध्यापिका श्रीमती अंजुबाला रावल, जालोर तहसील की बाकरा रोड के भू.अ.निरीक्षक शाबीर अली, आदर्श रा.उ.मा.वि. रायपुरिया के वरिष्ठ लिपिक राकेश रोशन, कोष कार्यालय जालोर के लिपिक ग्रेड प्रथम प्रदीप कुमार जीनगर, जिला कलक्टर कार्यालय के कार्यालय सहायक मूलचन्द शाहजी, अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जालोर के कनिष्ठ लिपिक रमेश कुमार गहलोत, कवराड़ा के कृषि पर्यवेक्षक खुमाराम मेघवाल, रा.उ.प्रा.वि. सायला के प्रबोधक दुर्गसिंह, तहसील कार्यालय जालोर के वाहन चालक शमशेर खां, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीनमाल के वाहन चालक मफाराम पुत्रा सवाजी, रा.उ.मा.वि. जालोर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पेपाराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग उपखण्ड आहोर के गैंगमैन खेताराम पुत्रा खीमाराम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसवन्तपुरा के एंबुलेंस 108 वाहन चालक दिनेश कुमार राव पुत्रा मोडाजी, सांचैर की दांतिया ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती भगवत कंवर, सायला तहसील के दादाल निवासी भामाशाह उदयसिंह पुत्रा केशरसिंह राजपूत, भारत विकास परिषद् जालोर के प्रांतीय सह संयोजक मीठालाल जांगिड, परिहार कन्सट्रक्शन जालोर के महेन्द्र परिहार, शिवाजी नगर जालोर के राजेन्द्र सोलंकी पुत्रा मांगीलाल सोलंकी, जालोर के हेमेन्द्र भण्डारी पुत्रा मंगलचंद भण्डारी, रानीवाड़ा के वड़लू ग्राम निवासी लखमाराम चैधरी पुत्रा जोधाराम, मानसिक विमंदित गृह आहोर की संचालिका श्रीमती प्रेम कुमारी, जालोर महोत्सव में जिला स्तरीय घुड़दौड़ प्रतियोगिता के समन्वयक सांचैर निवासी महेन्द्रसिंह राव एवं किले की घाटी जालोर निवासी ताज मोहम्मद उर्फ फारूख शेख दिवाना सम्मानित हुए।

---000---

उपखण्ड स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले 49 व्यक्ति व संस्थाएं सम्मानित

जालोर, 16 अगस्त। 71वें स्वतंत्राता दिवस की संध्या पर सुन्देलाव तालाब के तुलसी घाट पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम’ में उपखण्ड स्तर पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले 49 व्यक्तियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया। राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी व जिला कलक्टर एलएन सोनी ने प्रशस्ति पत्रा देकर सम्मानित किया।

जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह सिसोदिया ने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय जालोर की छात्रा सुश्री रेखा कुमारी पुत्राी मनसुख दास जैन, सुश्री मनीषा पुत्राी दिलीप कुमार व सुश्री हेमलता पुत्राी ओमप्रकाश को अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार जालोर भू.अ.निरीक्षक मुजरो खां, आकोली भू.अ. निरीक्षक हिमताराम, तीखी पटवारी तेजाराम बालोत, पंचायती राज के सहायक अभियन्ता अंकित जीनगर, गोदन ग्राम पंचायत के कनिष्ठ लिपिक श्रीमती मोहिनी भाटी, पंचायत समिति जालोर के सहायक कर्मचारी विक्रमसिंह, उम्मेदाबाद के नर्स ग्रेड द्वितीय सोहनलाल, डूडसी एएनएम श्रीमती कौशल्या बसलानी, राउप्रावि केशवनगर, भागली के अध्यापक पुनमाराम, राउप्रावि नरपुरा के प्रधानाध्यापक शैतानसिंह काबावत, राउमावि बिबलसर के अध्यापक सोहनलाल टेलर, राउप्राबावि बालवाड़ा की प्रबोधक श्रीमती परमेश्वरी देवी, आराउमावि शहरी जालोर के वरिष्ठ अध्यापक शिवदत्त आर्य, आराउमावि शहरी जालोर के वरिष्ठ अध्यापक व एनसीसी अधिकारी अम्बिका प्रसाद तिवारी, राउमावि सरदागढ़ की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती दयावती चारण, परिवहन विभाग के निरीक्षक गुलाबसिंह, राजस्थान रोडवेज के बस चालक मुइनुद्दीन, पशुपालन विभाग के पशुधन सहायक दौलतराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के गैंगमैन पुखराज, जल संसाधन विभाग के मेट मोहनलाल, नगरपरिषद जालोर के कनिष्ठ अभियन्ता शैलेन्द्र कुमार, नगरपरिषद् के सफाई निरीक्षक महावीर कुमार, नगरपरिषद के सफाई कर्मचारी श्यामलाल व हस्तीमल, श्री रानी भटियाणी माजीसा ट्रस्ट जालोर के सचिव, उम्मेदाबाद के सामाजिक कार्यकत्र्ता अनूप सिकन्दर उर्फ राजु भाई, उम्मेदाबाद निवासी मोहनलाल पुत्रा सुजाराम माली, सामतीपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच सुश्री निरमा कुमारी, चूरा के सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार माली, माइनिंग एसोसिएशन जालोर, ग्रेनाईट एसोसिएशन जालोर, खान एवं ग्रेनाईट व्यवसायी शाहरूख खां मेहर, पहाडु खां, फूलसिंह धवला, इक्तीयार खां मेहर व देवीसिंह, आर्किटेक्ट इन्जिनियर सुरेश पुरोहित, भेटाला निवासी जबरसिंह राजपुरोहित व खेतसिंह, आकोली निवासी रतनसिंह, जेताराम भील व घीसाराम, भारत विकास परिषद् शाखा जालोर के वित्त सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार खण्डेलवाल, सामाजिक कार्यकर्ता आम्बाराम देवासी व मानव सेवा समिति जालोर को सम्मानित किया गया।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें