बुधवार, 16 अगस्त 2017

बाड़मेर जिले के 61 गांव अभावग्रस्त घोषित



बाड़मेर जिले के 61 गांव अभावग्रस्त घोषित
बाड़मेर, 16 अगस्त। राज्य सरकार ने एक आज्ञा जारी कर बाड़मेर समेत चार जिलों के 1290 ग्रामों को अकाल से प्रभावित होने के कारण अभावग्रस्त घोषित किया है।

आज्ञा के अनुसार बाड़मेर जिले के 61, पाली जिले के 621, सिरोही के 348, जालौर के 260 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इन ग्रामों में अधिनियम के प्रावधानों के तहत 31 अगस्त, 2017 तक भू-राजस्व वसूली स्थगित किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें