चोहटन। आदर्श गांव बनाने के लिए मिलकर काम करने पर जोर
चोहटन। गौहड़का तला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आदर्श ग्राम पंचायत योजना को लेकर ग्राम सभा एवं प्रस्तावित कार्य योजना की बैठक विधायक तरूणराय कागा के आतिथ्य में आयोजित हुई। राउमा विद्यालय के प्रांगण में आयोजित बैठक में 7 करोड़ 60 लाख के गांव के विकास के लिए प्रस्तावित कार्य योजना बनाई। बैठक में कागा ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा प्रत्येक गांव काे आधारभूत सुविधा से युक्त करना है। हमारा गांव आदर्श कैसे बने इसके लिए हम सब को मिलजुल कर एक जाजम पर बैठ कार्ययोजना बनाते हैं ताकि गांव का विकास कर सके। ग्राम सभा की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम भागीरथराम चौधरी ने कहा कि अपने काश्त की भूमि का हमेशा रजानमी से बंटवारा करना चाहिए। बंटवारे में वाद विवाद में कभी नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने कहा, गांव को आदर्श बनाने के लिए पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें और कचरा निर्धारित स्थल पर ही डालें। बीडीओ राजेन्द्र कुमार ने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना की प्रस्तावित कार्ययोजना की जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें