शुक्रवार, 12 मई 2017

बाड़मेर लोकायुक्त की जनसुनवाई पानी के अभाव में वृद्धा की तबियत बिगड़ी।।दो घन्टे मीटिंग में पानी की व्यवस्था नही।

बाड़मेर  लोकायुक्त की जनसुनवाई पानी के अभाव में वृद्धा की तबियत बिगड़ी।।दो घन्टे मीटिंग में पानी की व्यवस्था नही।


बाड़मेर लोकायुक्त द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट वोनफ्रेस हॉल में जन सुनवाई और संस्थाओं के साथ अहम बैठक का आयोजन किया गया।बैठक सम्पन करने की जिम्मीदरी जिला प्रशासन ने तषसिलदार बाड़मेर को दे रखी थी।करीब दो घन्टे चली इस बैठक में तहदीलदार द्वारा पीने के पानी की कोई व्यवस्था बैठक में भाग लेने वालों के लिए नही की।भीषण गर्मी के बावजूद संस्थाओं और बसर कॉउंसिल के मौज8ज लोग बैठक में जिला प्रशासन के बुलावे पे पहुंचे।पूरी बैठक में एक बार भी पानी की व्यवस्था नHई हुई।।मीटिंग में कई सदस्यो ने पानी की मांग भी की मगर व्यवस्था नही हुई।इसी जगह एक वृद्धा परिवादी की गर्मी के कारण तबियत बिगड़ गई।वृद्ध महिला को पानी पिलाना था।मगर पानी नही होने के कारण उसे बैठक वाले वातानुकूलित हॉल मे लाया गया मगर उन्हें वहां से भी तत्काल बाह्यर भेजा गया।।लोकायुक्त जैसे जनसुनवाई और बैठक में गर्मी की मौसम में पानी की व्यवस्था न होना प्रशासनिक खामी हैं।जबकि तहसील कार्यालय के कार्मिक ने बताता की उन्हें मीटिंग हॉल में पानी पिलाने का मना किया था लोकायुक्त के स्टाफ ने।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें