सोमवार, 10 अप्रैल 2017

लोग देखते रहे और युवक पर फायरिंग करते रहे बदमाश, सैकड़ों आंखों के सामने यूं हो गया Murder

लोग देखते रहे और युवक पर फायरिंग करते रहे बदमाश, सैकड़ों आंखों के सामने यूं हो गया Murder

#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, masala news, murder case,
जयपुर।जयपुर के जमवारामगढ़ में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम एक युवक को गोली मार दी। युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हमले की पूरी वारदात वहां खड़े लोग देखते रहे। किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। सैकड़ों आंखें इस मर्डर की साक्षी थी, लेकिन किसी की जुबान नहीं खुली। यह है पूरा मामला...




- पुलिस के मुताबिक सोमवार को सीताराम गुर्जर और उसका एक दोस्त गाड़ी से कहीं जा रहे थे।

- उसी दौरान एक बाइक पर कुछ युवक वहां पहुंचे और बाइक सवार एक युवक सीताराम पर फायरिंग शुरू कर दी।

- गोली लगते ही सीताराम की मौत हो गई। जिस गाड़ी में वह बैठा था, उसी में ढेर हो गया।

- यह भी बात सामने आ रही है कि मौत कन्फर्म करने के लिए फायरिंग के बाद बदमाशों ने हथियार से युवक का गला भी रेत दिया।

- घटना के तुरंत बाद हमलावर बदमाश मौके से फरार हो गए।

- घटना के दौरान बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद थे। घटना के दौरान फायरिंग हुई तो लोग इसे देखते रहे। किसी ने घटना के बाद भी पीछा करने की कोशिश नहीं की।

- सरेआम हुई इस वारदात से इलाके के लोग सहमे हुए है।

- पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही घटनास्थल पर पुलिस जाब्ता तैनात किया है।

- मौके से सीएफएल टीम ने साक्ष्य लिए हैं। डॉग स्कवाड टीम भी वहां पहुंच गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें