सोमवार, 10 अप्रैल 2017

हनुमानगढ़।पत्नी-बच्चों को जहर खिलाकर खुद लटक गया फांदे पर

हनुमानगढ़।पत्नी-बच्चों को जहर खिलाकर खुद लटक गया फांदे पर
पत्नी-बच्चों को जहर खिलाकर खुद लटक गया फांदे पर

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जंक्शन के वार्ड नंबर 3 में एक व्यक्ति ने घर में आए दिन होने वाले झगड़ों से परेशान होकर पत्नी और बच्चों को जहर दे दिया। रात को ही इस व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह है पूरा मामला...




- पुलिस के मुताबिक, दर्शनसिंह नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी सुनीता के अलावा बेटे दीपक और ज्योति को जहर खिलाकर मार डाला। वारदात के बाद दर्शन सिंह ने खुद को फांदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

- पुलिस ने बताया कि मृतक घर में आए दिन पैसों को लेकर होने वाले झगड़ों से परेशान था। इस बात को लेकर दोनों में आए दिन मारपीट और झड़प होती थी।

- दर्शनसिंह और सुनीता मजदूरी करते थे। दर्शनसिंह बच्चों की भी पिटाई करता था। रविवार देर रात भी पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था।

- सुनीता के शव को देखकर ऐसा लगता है उसे जबरदस्ती जहर खिलाया गया हो। मौत से पहले उनके साथ मारपीट की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें