शनिवार, 18 मार्च 2017

Double Murder : पत्नी की हत्या व पति को अधमरा किया, अगवा की गई सास की मिली लाश

Double Murder : पत्नी की हत्या व पति को अधमरा किया, अगवा की गई सास की मिली लाश
wife, mother, killed, murder, postmortem, bhaskar.com

सादुलशहर (श्रीगंगानगर)।श्रीगंगानगर के सादुलशहर में कार से जा रहे एक परिवार पर बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पति बुरी तरह घायल हो गया। हमलावर महिला की मां को अपने साथ ले गए जिसका शव सात किलोमीटर दूर मिला। जानिए क्या है रहस्यमयी मामला .....

- सादुलशहर के गांव नूरपुरा से एक परिवार शुक्रवार रात को सालासर जा रहा था।

- कार में जसवंत मेघवाल, उसकी पत्नी राजबाला (27), डेढ़ वर्षीय पुत्र रुद्र व सास अलीपुरा निवासी परमेश्वरी देवी (65) थे।

- रास्ते में गांव हथिया वाली के पास दो बाइक सवारों ने इनकी कार को रोका।

- ये लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही उनलोगों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया।

- हमले में राजबाला व जसवंत बुरी तरह जख्मी हो गए। बदमाश परमेश्वरी देवी को अगवा कर ले गए।

- वहां से गुजरने वाले लोगों को इसका पता चला तो वे मदद को आए।

- उन्होंने जसवंत व उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया तथा पुलिस को सूचित किया।

- अस्पताल लाए जाने पर डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

जसवंत ने सास पर तो ससुराल वालों ने उस पर लगाया आरोप

- पुलिस ने घायल जसवंत से पूछताछ की तो उसने अपनी सास पर हमला कराने का आरोप लगाया।

- जसवंत ने कहा कि सास ने ही अपनी बेटी की हत्या कराई है।

- वहीं जसवंत की साली, जीजा व परिवार के अन्य लोग शनिवार को अस्पताल पहुंच गए।

- उन्होंने जसवंत पर ही उनकी बेटी की हत्या तथा सास को गायब कराने का आरोप लगाया।

ससुराल वालों ने जसवंत पर किया हमला

- साली व जीजा ने जसवंत की ड्रिप निकाल दी व उस पर हमला कर दिया।

- इस पर अस्पताल स्टाफ ने बीच-बचाव किया तथा पुलिस को बताया।

- पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जसवंत को गंगानगर अस्पताल में शिफ्ट करा दिया।

मामले में आया मोड़, सास का मिला शव

- इस मामल में नया मोड़ तब आया जब सास का शव शनिवार को घटनास्थल से सात किमी दूर गांव खैरुवाला के नजदीक रोही में पड़ा मिला।

- परमेश्वरी के पेट में बुरी तरह चाकू का घाव पाया गया है।

- इस पर पुलिस ने शक के आधार पर महिला के परिवारवालों से शव की शिनाख्त कराई तो इसकी पुष्टि हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें