बाड़मेर, जिला कलक्टर से आवासीय कालोनी मंे शराब का ठेका नहीं खोलने की गुहार
बाड़मेर, 31 मार्च। बाड़मेर आगोर स्थित मेघवालांे के टांके के पास रहने वाले ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर आवासीय कालोनी मंे शराब का ठेका नहीं खोलने की मांग की है। उन्हांेने बताया कि आवासीय कालोनी के अलावा कई शिक्षण संस्थाएं भी प्रस्तावित शराब के ठेके के समीप है।
जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन मंे बताया कि बाड़मेर आगोर के नाम से स्वीकृत शराब का ठेका सार्वजनिक स्थल मेघवालांे का टांका के समीप लगाया जा रहा है। इस स्थान पर महिलाएं पानी भरती है। इसके समीप रीको की आवासीय कालोनी के अलावा मेघवाल शैक्षणिक एवं शोध संस्थान, डेजर्ट डिसेबल विद्यालय है। ज्ञापन मंे बताया कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र मंे अगर शराब का ठेका लगाया जाता है तो आमजन के अलावा शिक्षण संस्थाएं प्रभावित होगी। ज्ञापन मंे जिला कलक्टर से सर्व समाज की भावना के मददेनजर प्रस्तावित स्थल पर शराब का ठेका नहीं लगाने की गुहार की गई है। ज्ञापन देने वाले ग्रामीणांे ने शराब का ठेका लगाए जाने की स्थिति मंे विरोध प्रदर्शन एवं धरने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालांे मंे पूर्व सरपंच नाथूसिंह, एडवोकेट गणेश कुमार, बाबूलाल, प्रेमकुमार, हरखाराम मेघवाल, सुधीरसिंह, मांगीलाल मंसूरिया, रणवीरसिंह, हजारीराम, किशनाराम, देराजराम, श्रवणकुमार, भंवराराम,देवानंद, सगताराम, रेवंताराम, खीमाराम,चांपाराम समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।
जिला कलक्टर को सौंपे ज्ञापन मंे बताया कि बाड़मेर आगोर के नाम से स्वीकृत शराब का ठेका सार्वजनिक स्थल मेघवालांे का टांका के समीप लगाया जा रहा है। इस स्थान पर महिलाएं पानी भरती है। इसके समीप रीको की आवासीय कालोनी के अलावा मेघवाल शैक्षणिक एवं शोध संस्थान, डेजर्ट डिसेबल विद्यालय है। ज्ञापन मंे बताया कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र मंे अगर शराब का ठेका लगाया जाता है तो आमजन के अलावा शिक्षण संस्थाएं प्रभावित होगी। ज्ञापन मंे जिला कलक्टर से सर्व समाज की भावना के मददेनजर प्रस्तावित स्थल पर शराब का ठेका नहीं लगाने की गुहार की गई है। ज्ञापन देने वाले ग्रामीणांे ने शराब का ठेका लगाए जाने की स्थिति मंे विरोध प्रदर्शन एवं धरने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालांे मंे पूर्व सरपंच नाथूसिंह, एडवोकेट गणेश कुमार, बाबूलाल, प्रेमकुमार, हरखाराम मेघवाल, सुधीरसिंह, मांगीलाल मंसूरिया, रणवीरसिंह, हजारीराम, किशनाराम, देराजराम, श्रवणकुमार, भंवराराम,देवानंद, सगताराम, रेवंताराम, खीमाराम,चांपाराम समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें