बुधवार, 22 फ़रवरी 2017

बाड़मेर पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी चोटिल

बाड़मेर पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी चोटिल

पुलिस पर हमला, थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी चोटिल
जालोर. सरवाना थाना क्षेत्र के लालजी की डूंगरी गांव में मंगलवार-बुधवार मध्यरात्रि एक वांटेड आरोपित को पकडऩे की कार्रवाई में धोरीमन्ना (बाड़मेर) थाना पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं कुछ महिलाओं के भी चोटें आई हैं। पुलिस ने दो राउंड हवाई फायर कर खुद को हमलावरों की चंगुल से छुड़ाया और हाड़ेचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने घायल पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद यहां अन्यत्र रेफर किया गया। सूचना के बाद सरवाना थाना पुलिस ने हाड़ेचा सीएचसी पहुंचकर बयान दर्ज किए व धोरीमन्ना थाना प्रभारी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया। सरवाना कार्यवाहक थाना प्रभारी मोहनलाल बिश्नोई ने बताया कि धोरीमन्ना थाना प्रभारी सुरेश सारण के नेतृत्व में पुलिस टीम एनडीपीएस एक्ट व फायरिंग सहित अन्य प्रकरण में वांछित आरोपित लालजी की डूंगरी निवासी मांगीलाल पुत्र लाखाराम बिश्नोई को गिरफ्तार करने को लेकर एक ढाणी में दबिश ली। इस दौरान पुलिस टीम ने आरोपित को हिरासत में ले लिया, लेकिन भनक लगने पर आस-पास से करीब ५० लोगों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया। वहीं वांछित आरोपित को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया। जिससे थाना प्रभारी (उप निरीक्षक) सुरेश सारण, सहायक उप निरीक्षक रावताराम पोटलिया, आईदानराम, जयवीरसिंह, खानू खान, धर्मेन्द्र, राहुल गुर्जर व लाभूराम घायल हो गए। इनमें आईदानराम के सिर में गंभीर चोट आई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें