दुष्कर्म में फंसा NRI लड़की ने 7 लोगों से वसूले 4 करोड़, यहां आई थी पढ़ने
- युवती ने प्रारंभिक पूछताछ में कबूल किया कि उसने गैंग के साथ मिलकर सात लोगों को फंसाया और उनसे करीब 4 करोड़ रु. ऐंठे। इन सातों केसों में उसे महज 10 लाख रु. दिए गए।
- गैंग से जुड़े लोग लोगों से पैसा वसूलने के लिए उसे भी धमकाते थे।
- इस बीच, विवाद हुआ और उसने एक साल बाद ही गैंग को छोड़ दिया और कोटा जाकर रोहित से शादी कर ली।
- उसने कोटा में एक नामी कोचिंग सेंटर में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी ज्वाइन कर ली। रवनीत के कारनामों की उसके परिजनों और ससुराल पक्ष को भी जानकारी नहीं थी।
- पुलिस ने बताया कि युवती द्वारा दी गई जानकारी की तस्दीक के लिए उसे अन्य आरोपियों के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी।
हांगकांग में रहती थी, 6 साल पहले बीबीए करने जयपुर आई और गैंग से जुड़ गई
- एडिशनल एसपी करण शर्मा ने बताया कि रवनीत कौर (27) हांगकांग में पैदा हुई थी। उसके पिता फरीदकोट (पंजाब) के हैं।
- वे व्यवसाय के लिए हांगकांग गए और भारतीय मूल की नागरिक से वहीं शादी कर ली।
- रवनीत 2008 में अपनी दादी के पास जालंधर में रहने आई और इसके बाद हांगकांग नहीं गई।
- उसने 2012 में जयपुर की एक यूनिवर्सिटी में तीन साल के बीबीए कोर्स में एडमिशन लिया।
- उसी यूनिवर्सिटी में एमबीए कर रहे कोटा निवासी रोहित से उसकी दोस्ती हो गई। रवनीत ने दो साल बाद ही बीबीए छोड़ दिया था।
- इस बीच, नौकरी की तलाश में उसकी इस गैंग से जुड़े अक्षत शर्मा उर्फ सागरपुरी से रवनीत की जान-पहचान हुई।
- वह गैंग में शामिल होकर सिरसी रोड स्थित अक्षत शर्मा के बगल के फ्लैट में रहने लगी।
- एक साल तक एडवोकेट नितेश बंधु, नवीन देवानी, अक्षत शर्मा, विजय और आनंद शांडिल्य के साथ हाइप्रोफाइल लोगों को फंसाकर रुपए वसूलने लगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें