GF को मनाने रोड पर फूट-फूटकर रोया BF, नहीं मानी तो और बढ़ा ड्रामा

GF को मनाने रोड पर फूट-फूटकर रोया BF, नहीं मानी तो और बढ़ा ड्रामा

girlfriend fights with boyfriend
आगरा. ताज नगरी में न्यू ईयर के दूसरे ही दिन पालीवाल पार्क के बाहर दो लवर्स का ड्रामा देखने को मिला। स्कूटी पर बैठे युवक और युवती किसी बात पर झगड़ रहे थे। गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड के बीच हुई ये क्यूट फाइट कैमरे में कैद हो गई। पहले रोया, फिर GF संग धक्का-मुक्की करने लगा लड़का...




- थाना हरिपर्वत के पालीवाल पार्क के बाहर स्कूटी पर एक लड़का और लड़की आधे घंटे तक लड़ाई करते रहे।

- वहां से गुजर रहे लोग उन्हें देख रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन पर कोई असर नहीं हुआ।

- लड़की बार-बार लड़के का फोन चेक कर रही थी और किसी को कॉल कर रही थी।

- लड़का भी बार-बार अपना फोन लड़की से छीनने के लिए धक्का-मुक्की करता रहा।

- अपनी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए लड़का माफी मांगते हुए आंसू बहा रहा था।

- इसके बावजूद वो लड़की नहीं मानी।

टिप्पणियाँ