बाड़मेर पाल्स पोलियो दिवस के सफल संचालन के लिए कार्यशाला आयोजित
बाड़मेर डाॅ. हेमराज सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर ने बताया कि बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियो अभियान) 29 जनवरी 2017 केे सफल संचालन हेतु दिनांकगुरुवार को जिला कलक्टर काॅन्फ्रेन्स हाॅल में कार्यषाला आयोजित की गयी
डाॅ. के.संगमित्रा एसएमओ डब्लूएचओ बाडमेर ने पल्स पोलियों माइक्रोप्लान का रिव्यू किया गया। तथा हाई रिस्क एवं मिस्ड एरिया हेतु विषेष कार्ययोजना बनाई जाने हेतु निर्देषित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, डाॅ. पंकज खुराना जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, डाॅ. पी.सी.दीपन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) बाडमेर, एसएमओ डब्लूएचओ बाडमेर, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वा. केन्द्र/प्राथमिक स्वा. केन्द्र, यूनिसेफ प्रतिनिधि, सचिन भार्गव जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राकेष भाटी जिला आषा समन्वयक, अनिल स्वामी जिला डाटा मेैनजर, डाॅ कदम्ब जैन एडीएनओ आरबीएसके, उम्मेद जाखड आरकेएसके समन्वयक, डाॅ. अनिल गर्ग आईडीएसपी आदि उपस्थित रहे।
बाड़मेर डाॅ. हेमराज सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर ने बताया कि बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियो अभियान) 29 जनवरी 2017 केे सफल संचालन हेतु दिनांकगुरुवार को जिला कलक्टर काॅन्फ्रेन्स हाॅल में कार्यषाला आयोजित की गयी
डाॅ. के.संगमित्रा एसएमओ डब्लूएचओ बाडमेर ने पल्स पोलियों माइक्रोप्लान का रिव्यू किया गया। तथा हाई रिस्क एवं मिस्ड एरिया हेतु विषेष कार्ययोजना बनाई जाने हेतु निर्देषित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, डाॅ. पंकज खुराना जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी बाडमेर, डाॅ. पी.सी.दीपन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) बाडमेर, एसएमओ डब्लूएचओ बाडमेर, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक स्वा. केन्द्र/प्राथमिक स्वा. केन्द्र, यूनिसेफ प्रतिनिधि, सचिन भार्गव जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राकेष भाटी जिला आषा समन्वयक, अनिल स्वामी जिला डाटा मेैनजर, डाॅ कदम्ब जैन एडीएनओ आरबीएसके, उम्मेद जाखड आरकेएसके समन्वयक, डाॅ. अनिल गर्ग आईडीएसपी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें