गुरुवार, 19 जनवरी 2017

बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने खारची मे लगाई रात्रि चौपाल



बाड़मेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने खारची मे लगाई रात्रि चौपाल
राजकीय कार्यालयों सहित विद्यालयों के भूमि आवंटन प्रस्ताव भेजने के निर्देश
बाड़मेर, 19 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बुधवार को गडरारोड तहसील के खारची ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीध्र निराकरण के निर्देश दिए।

खारची ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान उन्होने जल वितरण व्यवस्था पर असन्तोष व्यक्त करते हुए जल स्त्रोत उपलब्ध होने के बावजूद पेयजल की समुचित आपूर्ति नहीं होने पर नाराजगी जताई तथा जलदाय विभाग के अधीक्षण अधिशाषी अभियन्ता को प्रभावी मॉनिटरिंग कर सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने पानी की पाईप लाईन से अभियान चलाकर अवैध जल कनेक्शन हटाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने गोरडिया-खारची में लॉ वाल्टेज की शिकायत पर डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता को परीक्षण करवाकर विद्युत लाईन को दुरस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होने खारची-मोसरी में ढीले तारों एवं क्षतिग्रस्त खम्बों की शीघ्र मरम्मत कराने को कहा।

उन्होने अधिशाषी अभियन्ता सा0नि0वि0 को खारची से कुम्हारों की ढाणी क्षतिग्रस्त सडक के पेचवर्क का कार्य 20 दिन में कराने के निर्देश दिया। साथ ही उन्होने ग्रेफ द्वारा बनाई जा रही हरसाणी से देताणी सडक का कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सर्दी के मद्देनजर पशु चिकित्सालयों में पर्याप्त दवाईयों का स्टॉक रखने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने जिन राजकीय कार्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा विद्यालयों को भूमि आवंटित नहीं है उनके भूमि आवंटन प्रस्ताव अवलिम्ब भेजने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

-0-




गणतंत्र दिवस के मद्देनजर मजिस्ट्रेट नियुक्त
बाड़मेर, 19 जनवरी। जिले मंे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम बाडमेर, सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल स्टेशन रोड़ मंे होने वाले रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर कुमार द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट ओ. पी. बिश्नोई कार्यक्रम के आवर आल इंचार्ज होगे। इसी प्रकार उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर को आदर्श स्टेडियम बाड़मेर, सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल स्टेशन रोड बाड़मेर, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को तहसील क्षेत्र बाड़मेर, उपखंड मजिस्ट्रेट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखंड मजिस्ट्रेट बालोतरा को थाना क्षेत्र बालोतरा एवं कस्बा बालोतरा, उपखंड मजिस्ट्रेट बायतू को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टेªट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना तथा तहसील क्षेत्र पचपदरा (ग्रामीण), सिणधरी, सेडवा, समदडी, गिडा, गडरारोड एवं रामसर के लिए सबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्ट्रेट को 26 जनवरी को उनके क्षेत्र मंे आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें