बाड़मेर *वेलडन आयुक्त साब।।पालिका बाजार का पार्किंग स्थल हुआ अतिक्रमण मुक्त।।लाइट लगी।।रंग रोगन होगा।पार्किंग स्थल विकसित होगा।।*
बाड़मेर अतिक्रमण की जद से बाड़मेर शहर को मुक्त करने के लिए जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के यातायात प्रबन्ध कमिटी में दिए निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूसरा चरण आज पालिका बाज़ार में पार्किंग स्थल पर किये अतिक्रमण हटाने की आकाश्मिक कार्यवाही से शुरुआत की।।आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई और यातायात प्रबन्ध कमिटी सदस्य ग्रुप फॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी अचानक पालिका बाज़ार की पार्किंग स्थल पहुंचे।।जंहा सेकड़ो अतिक्रमण दुकानदारों द्वारा कर रखे थे।मौके पर अतिक्रमण हटाओ दस्ते को काल कर बुलाया गया।।स्थल ओर किये समस्त अतिक्रमण हटाने के साथ वहां लगे अनधिकृत हॉर्डिंग ,बोर्ड,फ्लेक्स,वाहन,आदि जब्त किए गए कोई छः ट्रेक्टर अतिक्रमण भर के जब्त किए,आयुक्त द्वारा बिजली मेंन को बुलाकर तत्काल पर्याप्त मात्रा में नयी लाइट्स लगाकर रौशनी कर दी वही सफाई कर्मियों की टीम लगाकर पूरा स्थान साफ़ कराया।।पार्किग स्थल का आलम था कि लोगो ने इसे अवैध रूप से हथिया रखा था जिससे दुकानदार भी परेशान थे।करीं तीन घन्टे चली कार्यवाही के दौरान आयुक्त ने पार्किंग स्थल डेवेलोप करने,पार्किंग स्थल की निविदा जारी करने,स्थल का रंग रोगन करने के आडेज़ह अपने मातहत अधिकारियो को दिए,पार्किंग स्थल को तीन घन्टे में चंचमरा देख दुकानदारों ने आयुक्त का आभार जताया तथा शाहयोग का भरोसा दिया।आयुक्त ने साफ़ शब्दो में कहा कि भविष्य में दुकानदार अपनी जद से बाहर सामन न रखे।।पालिका बाज़ार में वर्षों बाद अभियान चला कर सफाई होने से दुकानदारों के चेहरों पे रोनक लौट आई ।।वर्षो से पानी की बन्द व्यवस्था ,सुचारू की गयी वही बन्द वादे यूरिनल भी खुलवा के साफ़ करवाए।।आयुक्त ने बताया कि कनिष्ट अभियंता को ले आउट बनाने के निर्देश दे दिए हैं।।पालिका बाज़ार के व्यापारियों और ग्राहकों के वाहन पार्किंग स्थल में ही खड़े होंगे जिससे मुख्य बाजार में अवतावस्था नही होगी।।आयुक्त ने अपने घर की पार्किंग स्थल सुचारु कर अन्य मॉल और होटल व्यवसायियों को भी कॉनी निश्चित पार्किंग स्थल पर ग्राहकों के वाहन खड़े करने की अपील की।उन्होंने कहा कि बाड़मेर शहर को व्यवस्थित करने के लिए व्यापारी वर्ग सह्योग करे।।मौके पे अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश ढिधवाल ,कनिष्ठ अभियंता दीपक मीना,पार्षद नरेश देव सारण ,अनिल व्यास,प्रकाश लोहार ,सोहन लाल मंसुरिया ,एस आई भगवानदास,ओम् प्रकाश,सहित कई कार्मिक उपस्थित थे।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें