बुधवार, 18 जनवरी 2017

बाड़मेर.हेरोइन मामले के सरगना गिरफ्तार



बाड़मेर.हेरोइन मामले के सरगना गिरफ्तारहेरोइन मामले के सरगना गिरफ्तार


हेरोइन तस्करी मामले में पुलिस ने मंगलवार को बॉर्डर से सटे भाड़ा गांव से दो मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया। गत शनिवार को बाड़मेर पुलिस ने 4 किलो 863 ग्राम हेरोइन के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया था। इसमें मुख्य आरोपित के रूप में अबन पुत्र उरस निवासी भाड़ा पुलिस थाना बाखासर सामने आया था। जिसकी तलाश में उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल, सदर थानाधिकारी जयराम चौधरी, ग्रामीण थानाधिकारी धन्नापुरी सहित पुलिस जाब्ता मुख्य आरोपित की तलाश व अन्य पहलू की जांच के सिलसिले में बॉर्डर से सटे गांवों में दबिश दी।

जहां से पुलिस ने सजन पुत्र नूरेखान निवासी भाड़ा, अबन पुत्र उरस निवासी भाड़ा को गिरफ्तार किया। अबन से पूछताछ मे उसने हेरोइन की खेप सजन खान से लेनी बताई। जिस पर पुलिस ने सजन को दस्तयाब किया। सजन से पूछताछ में सामने आया कि उसे दो साल पूर्व गांव की नाडी में हेरोइन गाडी हुई मिली थी। उसने जमीन से बाहर निकाल कर अबन से सम्पर्क किया। खेप डिलीवरी के चलते बाहर निकाली थी।

दो आरोपित अभी गिरफ्त से दूर

पुलिस के अनुसार आरोपित रहमतुल्ला पुत्र जीवराज खां निवासी पोकरण व मांड़वा ग्राम पंचायत का उपसरपंच जेताराम पुत्र विशनाराम ओड़ निवासी पोकरण से पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने 20 लाख मे हेरोइन खेप को लेना स्वीकार किया। उन्होंने इसकी आगे डिलीवरी कम्मूखान व शोकत खान पोकरण को देना बताया। जिनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी है।

आरोपितों का करवाया मेडिकल

हेेरोइन प्रकरण में रिमांड पर चल रहे आरोपित नूरशाह पुत्र लतीफ शाह निवासी अरटी, दोसु पुत्र सुमार निवासी अरटी व चालक अरबू खां पुत्र उमर खां निवासी लकड़ासर, कालू खां पुत्र उस्मान खां निवासी फ कीरों का तला, शरीफ खां पुत्र भूरा खां निवासी भंवार, हनीफ खां पुत्र रिड़मल खां निवासी केसुम्बला, रहमतुल्ला पुत्र जीवराज खां निवासी पोकरण व मांड़वा ग्राम पंचायत का उपसरपंच जेताराम पुत्र विशनाराम ओड़ निवासी पोकरण का पुलिस ने मंगलवार को राजकीय अस्पताल में मेडिकल करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें