बुधवार, 18 जनवरी 2017

जैसलमेर 220 के.वी. विद्युत तार चोर गिरोह का किया पर्दाफाश ,चार आरोपियांे को किया गिरफ्तार



 जैसलमेर   220 के.वी. विद्युत तार चोर गिरोह का किया पर्दाफाश ,चार आरोपियांे को किया गिरफ्तार
जैसलमेर  सवाईसिंह खत्री सहायक अभियंता राज0 राज्य विद्युत प्रसारण निगम बाड़मेर द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रामगढ़ से देचू जाने वाली विद्युत विभाग की 220 के.वी. लाईन की सरहद बरमसर में अज्ञात चोरों द्वारा तार काटकर चुराकर ले गये हैं जिस पर पुलिस थाना सदर जैसलमेर में अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर गौरव यादव के निर्देशानुसार महेश श्रीमाली नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के नेतृत्व मंे केवलदास सउनि, हैड कानि0 शैलाराम, माधोसिंह, उगमसिंह, उगाराम, तथा कानि0 गजेन्द्रसिंह, खीमसिंह, हुकमदान, लूणाराम, नरपतसिंह श्रीमती शारदा वगैरा की टीम गठित कर माल मुलजिम की सरगर्मी से तलाश कर तार चोरी गिरोह के मुख्य आरोपी मुकेश गर्ग पुत्र गिरधारीराम गर्ग, द्वारकाराम पुत्र रामचन्दराम मेघवाल, पवन कुमार पुत्र छगनाराम मेघवाल व कैलाश सिंह पुत्र लूणसिंह राणा राजपूत निवासीयान बरमसर को आज दिनांक 18.01.2017 को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई तो उक्त संदिग्धान ने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उक्त विद्युत लाईन की तार काट कर चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त चारों शख्सान को गिरफ्तार कर गहन अनुसंधान किया जा रहा हैं। चोरी में शरीक अन्य आरोपीयान की तलाश जारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें