गुरुवार, 19 जनवरी 2017

बाड़मेर डिस्काम मुख्यालयों पर श्रमिक संघ द्वारा 20 जनवरी को विशाल प्रदर्शन कर एम डी को सौंपेगे ज्ञापन* ( जयपुर में अनिश्चित कालीन धरना 25 वें दिन भी जारी )

बाड़मेर डिस्काम मुख्यालयों पर श्रमिक संघ द्वारा 20 जनवरी को विशाल प्रदर्शन कर एम डी को सौंपेगे ज्ञापन*

( जयपुर में अनिश्चित कालीन धरना 25 वें दिन भी जारी )


सुनील दवे बाड़मेर राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर जयपुर विद्युत भवन पर विद्युत कर्मचारियों के 21 सूत्रीय लम्बित मांग पत्र की क्रियान्वय को लेकर राजस्थान सरकार एवं निगम प्रशासन की हठ धर्मिता के विरुद्ध जयपुर में चल रहे अनिश्चित कालीन धरने के समर्थन में सम्पूर्ण प्रदेश में 12 जनवरी को जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर डिस्काम अधीक्षण अभियन्ता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया था किन्तु राज्य सरकार कर्मचारियों के आक्रोश को गम्भीरता से नहीं ले रहीं हैं अतः महासंघ के निर्देशानुसार आन्दोलन को और तेज करते हुए 20 जनवरी 2017 को निगमों के पांचों डिस्काम प्रबंध निदेशक कार्यालयों पर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा ।

बाड़मेर वृत महामन्त्री जगदीश सिंह रावल ने बताया की जोधपुर डिस्काम प्रदेशाध्यक्ष सोहन सिंह जैतमाल के नेतृत्व में शुक्रवार 20 जनवरी को जोधपुर डिस्काम मुख्यालय न्यू पावर हाउस पर संगठन के सभी वृतों के कार्यकर्ताओं द्वारा विशाल प्रदर्शन कर प्रबन्ध निदेशक महोदया आरती डोगरा को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। जैतमाल ने महासंघ के निर्णायानुसार बताया की फीर भी सरकार की सकारात्मक भुमिका नहीं रही तो पांचों निगमों के समस्त कर्मचारियों को जयपुर में महापड़ाव हेतु विवश होना पड़ेगा जिससे उत्पन्‍न होने वाली औधोगिक अशान्ति के लिए राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।

डिस्काम संयुक्त महामन्त्री पवन परमार ने जानकारी दी की श्रमिकों की जायज मांगे निजीकरण पर रोक लगाने, तकनीकी सहायकों को 2400 ग्रेड पे देने, सातवां वेतनमान लागू करने, बकाया बोनस का भुगतान करने, बिजली भत्ता बढाने,तकनीकी कर्मचारियों के चिकित्सा अवकाश मन्त्रालयिक के बराबर करने, सभी सीधी भर्ती के पदों पर विभागीय कोटा करने आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर 3 दिसम्बर 2015 को ऊर्जा मन्त्री एवं ऊर्जा सचिव के साथ संगठन की वार्ता पश्चात 7 बिन्दुओं पर लिखित में सहमति प्रसारित करने के उपरांत भी आज दिन तक कोई आदेश प्रसारित नहीं किया गया हैं अतः कर्मचारियों में भयंकर रोष व्याप्त हैं ।

जिला संगठन मन्त्री राजेश दवे ने बाड़मेर वृत के कार्यकर्ताओं को जयपुर में पच्चीस दिनों से अनवरत चल रहे अनिश्चित कालिन धरना प्रदर्शन के समर्थन में जोधपुर प्रदर्शन में संख्या बल के साथ भाग लेने की आपील की।

--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें