शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

यूरो किड्स जैसलमेर में नए तरीके से मनाया गया क्रिसमिस त्यौहार |



यूरो किड्स जैसलमेर में नए तरीके से मनाया गया क्रिसमिस त्यौहार |
जैसलमेर यूरो किड्स स्कूल रामगढ़ रोड स्थित स्कूल में इस बार नई सोच, नया सवेरा, नई पहल के की तर्ज पर क्रिसमिस त्यौहार मनाया गया | स्कूल में जहां बच्चों को क्रिसमिस का महत्व एवं हर त्यौंहार का आपसी सदभाव एवं भाईचारे के साथ मनाने की सीख दी गई उसके साथ उन्हें यह भी समझाया गया की हामरे द्वारा रोजाना काम में ली जाने वाली वस्तुएं जो हमारी नजर में अनुपयोगी हो जाती है वो इसे कई लोगों अथवा बच्चों के बहुत काम की होती है | इसी शिक्षा के माध्यम से यूरो किड्स जैसलमेर ने इस पहल के साथ विद्यालय के माध्यम से अध्ययन हेतु कॉपी, किताबें , पेन्सिल एवं एनी सामग्री एवं बच्चों एवं उनके परिजनों द्वारा भी इस मुहीम को सराहा गया एवं उन्होंने भी अपने बच्चों को इस नई पहल में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने एवं सहयोग हेतु सामग्री जरूरत मंद लोगों को देने में सहयोग किया गया | यूरो किड्स द्वारा आर. पी. कोलोनी स्थित पार्क में वहां के नजदिकी स्थित कच्ची बस्तियों के वासियों को उपयोगी सामग्री वितरित की जाकर क्रिसमिस को नए तरीके से मानाने की मुहीम की गई | वहां उपस्थित कोलोनी वासियों एवं लोगों ने इस कार्य हेतु यूरो किड्स स्कूल के बच्चों एवं स्टाफ को धन्यवाद प्रेषित किया गया | यूरो किड्स स्कूल आप से भी अनुरोध इस मुहीम को आप भी जनता तक पहुंचाने में सहयोग प्रदान करावें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें