बाडमेर, आउट रीच केम्प का आयोजन इंदिरा कॉलोनी में
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिषन के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महावीर नगर के अन्तर्गत दिनांक 23.12.2016 को इन्दिरा कोलोनी वार्ड नं. 32.2 एक दिवसीय कच्ची बस्ती क्षेत्र में सामान्य जांच केम्प का आयोजन किया गया वार्ड पार्षद श्री बलवीर माली ने प्रातः 9ः30 ए.एम. षिविर का फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। षिविर में 161 मरीजों की जांच कर निःषुल्क दवा वितरण की गई। इस केम्प में 9 गर्भवती महिलाओं की जांच बच्चों का टीकाकरण किया गया एवं बच्चों को विटामिन ए की दवाई भी पिलाई गई। उक्त केम्प में स्त्री रोग विषेषज्ञ डाॅ. किरण खत्री, आयुष चिकित्सक डाॅ. कदम्ब जैन ने अपनी सेवाये दी। उक्त केम्प में महिला आरोग्य समितियों ने आमजन को प्रेरित कर केम्प में लाने हेतु विषेष योगदान दिया। इस केम्प में राकेष भाटी जिला आषा समन्वयक, बाडमेर, मूलषंकर पब्लिक हैल्थ मैनेजर, मुकेष एवं ओम प्रकाष उपस्थित रहें।
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिषन के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महावीर नगर के अन्तर्गत दिनांक 23.12.2016 को इन्दिरा कोलोनी वार्ड नं. 32.2 एक दिवसीय कच्ची बस्ती क्षेत्र में सामान्य जांच केम्प का आयोजन किया गया वार्ड पार्षद श्री बलवीर माली ने प्रातः 9ः30 ए.एम. षिविर का फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। षिविर में 161 मरीजों की जांच कर निःषुल्क दवा वितरण की गई। इस केम्प में 9 गर्भवती महिलाओं की जांच बच्चों का टीकाकरण किया गया एवं बच्चों को विटामिन ए की दवाई भी पिलाई गई। उक्त केम्प में स्त्री रोग विषेषज्ञ डाॅ. किरण खत्री, आयुष चिकित्सक डाॅ. कदम्ब जैन ने अपनी सेवाये दी। उक्त केम्प में महिला आरोग्य समितियों ने आमजन को प्रेरित कर केम्प में लाने हेतु विषेष योगदान दिया। इस केम्प में राकेष भाटी जिला आषा समन्वयक, बाडमेर, मूलषंकर पब्लिक हैल्थ मैनेजर, मुकेष एवं ओम प्रकाष उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें