शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016

ग्रामीण विकास मंत्राी राठौड़ रविवार को जालोर आयेंगे




ग्रामीण विकास मंत्राी राठौड़ रविवार को जालोर आयेंगे


जालोर 23 दिसम्बर - राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्राी राजेन्द्र राठौड़ 25 दिसम्बर रविवार को जालोर आयेगे तथा स्थानीय श्री वीरमदेव छात्रावास में प्रतिभावान छात्रा-छात्राओं के सम्मान समारोह में सम्म्मिलित होंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, संसदीय मामलात एवं निर्वाचन विभाग मंत्राी राजेन्द्र राठौड़ 25 दिसम्बर रविवार को प्रातः 11.30 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर मध्यान्ह 1.30 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे श्री वीरमदेव छात्रावास में प्रतिभावान छात्रा-छात्राओं के सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात् अपरान्ह 4.30 बजे जालोर से सिरोही के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष जालोर दौरे पर आयेंगे

जालोर 23 दिसम्बर - राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह 24 व 25 दिसम्बर को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह 24 दिसम्बर शनिवार को सायं 5 बजे जयपुर से प्रस्थान कर वाया सिरोही -रामसीन - जसवन्तपुरा होते हुए रात्रि 11 बजे राजपुरा पहुचंेगे जहां वे लोहाणा रिसोर्ट, सुन्धा माता, राजपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होनें बताया कि उपाध्यक्ष 25 दिसम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे राजपुरा से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे वीरमदेव शिक्षण संस्थान जालोर के प्रतिभावान राजपूत छात्रा-छात्राओं के सम्मान समारोह में भाग लेंगे तत्पश्चात् दोपहर 1 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

जिला कलेक्टर ने नोरवा में किया शिविर का निरीक्षण
जालोर 23 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने शुक्रवार को आहोर पंचायत समिति क्षेत्रा के नोरवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का औचक निरीक्षण किया तथा वहाॅ पर लगायें गये काउन्टरों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित अधिकारियों व कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दियें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता शुक्रवार को आहोर पंचायत समिति के नोरवा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहुचें जहां पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण किया तथा शिविर स्थल पर लगाये गये विभिन्न विभागों के काउन्टरों का जायजा लिया तथा सम्पादित किये जा रहे कार्यो के सम्बन्ध में कार्मिकों से पूछताछ की। उन्होनें शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों से रूबरू होते हुए कहा कि वे आयोजित शिविर का पूरा लाभ उठायें। उन्होनें ग्रामीणजनों से उनकी परिवेदनाएॅ भी सुनते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें। इस दौरान आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को




जालोर 23 दिसम्बर - राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर 24 दिसम्बर शनिवार को स्थानीय जिला परिषद के सभा कक्ष में विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के मुख्य आतित्थ्य एवं जिलाअध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत की अध्यक्षता में पूर्वान्ह 11.30 बजे संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।

जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस (24 दिसम्बर) पर राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित के मुख्य आतित्थ्य एवं जिला अध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभा कक्ष में पूर्वान्ह 11.30 बजे ‘‘ त्वरित वैकल्पिक विवाद प्रतितोष व्यवस्था‘‘ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि इस अवसर पर उपभोक्ताओं की जागरूकता के लिए एक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें