जवाहर कला केंद्र में छाई बाड़मेर के रविराज की फोटोग्राफी
-विश्व भर के 500 फोटोग्राफरों में से हुए चयनीत
-1500 प्रविष्ठियां आई थी
बाड़मेर
कला,संगीत और लोकरंग के साथ साथ थार के युवा अब अपने कदम हर क्षेत्र में बढ़ाने लगे है ऐसे ही फोटोग्राफी के क्षेत्र में बाड़मेर के एक युवा के बढ़े कदम इन दिनों जयपुर के जवाहर कला केंद्र में बाड़मेर का नाम शान से ऊंचा करते नजर आ रहे है। जयपुर में आयोजित की जा रही पांचवी जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब फोटो प्रदर्शनी में विश्व के 500 फोटोग्राफरों की 1500 प्रविष्ठियों में से बाड़मेर के रामसर के रहने वाले रविराज राजपुरोहित की फोटो का चयन किया गया है। कोटा के गराडिया महादेव की फोटो को बेहतरीन 77 फोटो में स्थान प्रदान किया गया है। जयपुर फोटोग्राफर्स क्लब के अनिल खुबानी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी विश्व भर से खुशबू-ए-राजस्थान शीर्षक पर फोटोग्राफ्स आमंत्रित किये गए थे और क्लब को 1500 प्रविष्ठियां मिली थी। क्लब के लिए सबसे बड़ी बात यह रही की इसमें मशहूर फोटोग्राफर सुधीर कासलीवाल और उमेश गोगना के फोटो भी शामिल है। 22 से 25 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में बाड़मेर के रविराज राजपुरोहित के फोटो को प्रमुखता से जगह प्रदान की गई है। जयपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियां कर रहे युवा रविराज के पिता गोविन्द सिंह गिराब में व्यवस्थापक पद पर कार्यरत है। रविराज की चम्बल नदी के किनारे की जगह राजस्थान पर्यटन विभाग के विज्ञापन का हिस्सा बन चुकी है। सहयोगी गगन चौधरी के साथ की फोटो को 4 दिवशीय जयपुर फोटोग्राफर्स फोटो प्रदर्शनी में जगह मिलना रविराज के लिए एक सुनहरे सपने का पूरा होने के बराबर है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें