गुरुवार, 17 नवंबर 2016

सांसद देवजी पटेल ने संसद में उठाया सिंचाई परियोजनाओं का मुद्दा



सांसद देवजी पटेल ने संसद में उठाया सिंचाई परियोजनाओं का मुद्दा

नई दिल्ली, 17 नवम्बर 2016 गुरुवार।


जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने सोलहवीं लोकसभा के शीतकालीन सत्र में सिंचाई परियोजनाओं में बजट उपल्बध करवाने का मुद्दा उठाया।

जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री डाॅ. संजीव कुमार बलियान से प्रश्न करते हुए कहा कि सरकार ने त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रमों (एआईबीपी) के अन्तर्गत देश में कतिपय प्राथमिकता वाली सिंचाई परियोजनाओं के लिए केन्द्रीय सहायता की पहली किस्त जारी की गई है? तथा ऐसी परियोनाओं का एवं प्रदान की गई सहायता का राजस्थान सहित राज्य-वार ब्यौरा क्या है साथ ही सरकार द्वारा सभी प्राथमिकता वाली सिंचाई परियोजनाओं संबंधी कार्य को समयबद्ध तरीके से पुर्ण करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं।

राज्य मंत्री डाॅ. संजीव कुमार बलियान ने सांसद देवजी पटेल के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि मंत्रालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान राजस्थान राज्य के गंग नहर का पनरूद्धार के लिए राशि 5.1 करोड़ रूपये सहित देश में 44 परियोजनाओं के लिए केंन्द्रीय सहायता की पहली किश्त के रुप में 1654.62 करोड़ रुपए जारी किए गए है,

साथ ही डाॅ. संजीव कुमार बलियान ने बताया कि राज्यों के परामर्श से अभिज्ञात 99 प्राथमिकता वाली परियोजनाओं के कार्यान्वयन हेतु एक मिशन स्थापित किया गया है। इन परियोजनाओं के लिए वांछित निधि की व्यवस्था नाबार्ड के माध्यम से की गई है। उसके अलावा इन परियोजनाओं को यथा नियोजित समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए तीसरे पक्ष की निगरानी सहित विभिन्न स्तरों पर आॅनलाईन निगरानी और वास्तविक निगरानी की परिकल्पना की गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें