जैसलमेर बिना नम्बरी वाहनों के खिलाफ कार्यवाही
72 बिना नम्बरी वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही
आगे भी जारी रहगा अभियान जारी
जिले में चैपहियाॅ/दूपहिया वाहन चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, गौरव यादव के निर्देशानुसार नरेन्द्रकुमार दवे पुलिस उप अधीक्षक वृत, जैसलमेर के नेतृत्व में दिनांक 16.11.16 व 17.11.2016 तक विशेष अभियान चलाया गया उक्त अभियान के तहत भाखरराम उप निरीक्षक प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर, आवड़दान उप निरीक्षक, नरेश कुमार मुख्य आरक्षक व थाना प्रभारी पुलिस थाना कोतवाली, जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा सयुक्त रूप से जैसलमेर शहर में 72 बिना नम्बरी वाहन चालको के विरूद्ध एवं 53 अन्य वाहनों के खिलाफ करवाई करते हुए कुल 125 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई। शहर में इसी प्रकार बिना नम्बरी वाहनों की धर पकड़ हेतु अभियान जारी रहेगा। समस्त जिले वासियों से अपील की जाती है कि वह अपने वाहनों पर गाडी के रजिस्ट्रेशन नम्बर लिखवावे तथा गाडी से सम्बंधित समस्त कागजात अपने साथ रखे तथा यातायात के नियमों का पालन करे।
पर्यटक सुरक्षा दल द्वारा बिना लाईसंेस गाईडिंग करते 01 गिरफतार
ज्ञात रहे कि जिले में पर्यटक सीजन को देखते हुए पर्यटको की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार चलाये जा रहे ‘‘आॅपरेशन वेलकम‘‘ तहत पर्यटक सुरक्षा दल जैसलमेर के प्रभारी महेश कुमार उप निरीक्षक पुलिस द्वारा कार्यवाही करतेह हुए आज दिनंाक 18.11.2016 की दोपहर जुगताराम पुत्र सोमलाराम जाति मेघवाल निवासी कुछडी को सोनार किले पर बिना लाईसेंस गाईंिडंग करते हुए राजस्थान पर्यटक व्यवसाय अधिनियम 2010 के तहत गिरफतार कर पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।
’’’ज्भ्म् म्छक्’’’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें