जैसलमेर ग्रामदानी ग्राम जांवध जूनी के ग्राम सभा की कार्यपालिका समिति के 19 नवंबर को होने वाले निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र स्थापित
जैसलमेर, 17 नवंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिलें के ग्रामदानी ग्राम जांवधजूनी के ग्राम सभा की कार्यपालिका समिति के सदस्यों के 19 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मतदान केन्द्र घोषित किया है। आदेष के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जांवधजूनी के कमरा नं. 2, 3, 5 व 6 में मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है। इसमें कमरा नम्बर 2 में स्थापित मतदान केन्द्र पर मतदाता क्रम संख्या 01 से 163 तक के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगें। इसी प्रकार कमरा नम्बर 3 में 164 से 304, कमरा नम्बर 305 से 450 तथा कमरा नम्बर 6 में 451 से 615 मतदाता क्रम संख्या के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगंे।
----000---
ग्रामदानी गांवों के ग्राम सभाओं के अध्यक्षों एवं कार्यपालिका समितियों के मतदान के लिए फोटो युक्त 19 दस्तावेज मान्य होंगंे
जैसलमेर, 17 नवंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जिलें के ग्रामदानी ग्रामों के ग्राम सभाओं के अध्यक्षों एवं ग्राम सभा की कार्यपालिका समिति के निर्वाचन के लिए ग्राम सभा के रजिस्टर्ड सदस्यों(मतदाताओं) के द्वारा मतदान दिवस को मतदान के लिए मतदाताओं को मतदान अधिकारियों को अपनी पहचान के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचक फोटो पहचान प्रस्तुत करना होगा। यदि कोई निर्वाचक अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र प्रस्तुत करने में असमर्थ रहता है तो उसे अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 19 वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए मान्य है।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेष के अनुसार पहचान प्रस्तुत करने के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने की तिथि से पूर्व सक्षम अधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त राषनकार्ड, गरीबी रेखा से नीचे के फोटोयुक्त फैमिली कार्ड, फोटोयुक्त महानरेगा पारिवारिक नौकरी प्रमाण-पत्र कार्ड,फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड, स्वतंत्रता सैनानी फोटोयुक्त पहचान पत्र, फोटोयुक्त पेेंषन दस्तावेज जैसे भूतपूर्व सैनिक पंेषन बुक/ पंेषन अदायगी आदेष/ भूतपूर्व सैनिक विधवा/ आश्रित प्रमाण पत्र/ वृद्वावस्था, विधवा पेंषन आदेष, फोटोयुक्त जाति प्रमाण पत्र, मूलनिवास प्रमाण पत्र, छात्र पहचान पत्र, शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाईसेन्स, फोटोयुक्त संपति दस्तावेज जैसे पट्टे, रजिस्टर्ड डीउ आदि, सार्वजनिक क्षेत्रों के बंैकों/डाकघर द्वारा जारी फोटायुक्त पासबुक, किसान पासबुक, राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले फोटो पहचान पत्र, आयकर पहचान पत्र, पासपोर्ट, फोटोयुक्त शस्त्र लाईसेन्स, जैसलमेर तहसील के मतदाताओं के लिए भारत सरकार के पायलट प्रोजेक्ट के तहत जारी बहुउद्देषीय पहचान पत्र, आधार कार्ड वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में मान्य हांेगें।
परिवार के मुखिया को जारी उपर्युक्त दर्षाए गए निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सहित पहचान के वैकल्पिक दस्तावेजो के आधार पर केवल परिवार के मुखिया को अपने अन्य पारिवारिक सदस्यों की पहचान करने की अनुमति दी जायेगी बषर्ते सभी सदस्य उसके साथ आएं तथा परिवार के मुखिया द्वारा उनकी पहचान स्थापित हो सकें।
----000----
मदरसों में कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाओ के लिए
यूजर आईडी एवं पासवर्ड शिक्षा विभाग से शीघ्र प्राप्त करे
जैसलमेर,17 नवम्बर । सचिव राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर के आदेशानुसार राजस्थान मदरसा बोर्ड से पंजीकृत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5 एवं कक्षा 8 के विधार्थियों की परीक्षाएं बोर्ड स्तर करवाये जाने के लिए आवेदन भरवाये जाने के लिए जिन मदरसों को शिक्षा विभाग द्वारा यूजर आईडी एवं पासवर्ड जारी नही किये गये है। वे सदर/सचिव एवं शिक्षा सहयोगी आवेदन भरकर शिक्षा विभाग से यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर सूचना जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय को समय पर देवें।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें