गुरुवार, 17 नवंबर 2016

जालोर 19 से 25 नवम्बर तक होगा कौमी एकता सप्ताह का आयोजन

जालोर  19 से 25 नवम्बर तक होगा कौमी एकता सप्ताह का आयोजन


जालोर 17 नवम्बर - जिले में 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक कौमी एकता सप्ताह मनाया जायेगा जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 19 नवम्बर से 25 नवम्बर तक ‘‘कौमी एकता सप्ताह’’ (राष्ट्रीय अखण्डता सप्ताह) मनाया जायेगा जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी को सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई है वही सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों एवं जिला शिक्षा अधिकारियों सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सप्ताह के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों का आयोजन करें।
उन्होनें सप्ताह के दौरान निर्धारित कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 19 नवम्बर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाया जायेेगा जिसमें धर्मनिरपेक्षता, साम्प्रदायिकता विरोधी और अहिंसा सम्बन्धी विषयों पर आधारित बैठके, विचार गोष्ठियां और सेमीनार आयोजित किये जायेंगे वही 20 नवम्बर अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के रूप मंे मनाया जायेगा जिसमें 15 सूत्राी कार्यक्रम पर जोर दिया जायेगा जबकि 21 नवम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सहित विभिन्न कार्यालयों में देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा शपथ ग्रहण करवाई जायेगी वही इसी दिन भाषाई सद्भावना दिवस पर साहित्यिक समारोहों और कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि इसी प्रकार 22 नवम्बर कमजोर वर्ग दिवस के रूप मंे मनाया जायेगा जिसमें विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार एवं बैठकें आदि की जायेगी।
उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर सांस्कृतिक एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें विविधता में एकता की भारती परम्परा को प्रस्तुत करने और संस्कृति संरक्षण तथा अखण्डता को बढावा देने के लिए सांस्कृतिक समारोहों का आयोजन किया जायेगा वही 24 नवम्बर महिला दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें भारतीय समाज में महिलाओं के महत्व और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर किया जायेगा जबकि 25 नवम्बर संरक्षण दिवस के रूप मंे मनाया जायेगा जिस पर पर्यावरण सुरक्षित रखने के प्रति जागरूकता बढाने की आवश्यकता पर बल देने के लिए बैठकों और समारोहों का आयोजन किया जायेगा।
---000---
गुरूवार को एक भी नामांकन नही, शुक्रवार को नामांकन प्रस्तुति का अन्तिम दिन
जालोर 17 नवम्बर - जिले में जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 के उप चुनावों के नाम निर्देशन प्रक्रिया के तहत गुरूवार को एक भी नामांकन पत्रा प्रस्तुत नही हुआ वही 18 नवम्बर को मध्यान्ह 3.00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रा प्रस्तुत किये जा सकेगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं रिटर्निग आफिसर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रा संख्या 31 (अजा महिला) के लिए 29 नवम्बर को उप चुनाव करवाये जायेगे जिसके लिए 18 नवम्बर,2016 को मध्यान्ह 3.00 बजे तक नामजदगी का पर्चा दाखिल किया जा सकेगा। उन्होनें बताया कि अब तक एक अभ्यर्थी के 2 नामांकन पत्रा प्रस्तुत हुए है।
----000---
मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 18 को
जालोर 17 नवम्बर - जिले के विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 18 नवम्बर को तथा अन्तिम प्रकाशन 16 जनवरी 2017 को किया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी(कलेक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2017 के सन्दर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है जिसके तहत संशोधित कार्यक्रम के अन्तर्गत 18 नवम्बर शुक्रवार को मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा वही 9 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तिया प्राप्त की जायेगी जबकि 26 नवम्बर एवं 3 दिसम्बर(शनिवार) को मतदाता सूचियों के सम्बन्धित भाग की प्रविष्ठियों का ग्रामसभा व स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित की जाकर पठन एवं सत्यापन का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि इसी प्रकार 27 नवम्बर एवं 4 दिसम्बर रविवार को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकत्र्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्रा प्राप्त किये जायेगें जबकि 26 दिसम्बर सोमवार तक को दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण एवं 10 जनवरी, 2017 तक डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना, कन्ट्रोल टेबलेस को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी व मुद्रण आदि का कार्य किया जाकर 10 जनवरी, 2017 सोमवार को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेग।
----000---
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न
जालोर 17 नवम्बर - मतदाता सूचियों के संशोधित विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दिये जाने के लिए राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों की बैठक गुरूवार को सांयकाल सम्पन्न हुई जिसमें उन्हें निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम की जानकारी दिये जाने के साथ ही अभियान में यथेष्ट सहयोग दिये जाने का आग्रह किया गया।
सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि गुरूवार को राजनैतिक दलों को मतदाता सूचियों के संशोधित विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दिये जाने के लिए बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्हें भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी गई। बैठक में आई.एन.सी. के शहजाद अली, भारतीय जनता पार्टी के मंगलसिंह राजपुरोहित व नाथू सिंह बालावत एवं भाकपा के जगदीश गोदारा आदि उपस्थित थें।
---000----
aजालोर 17 नवम्बर - श्री कान्हड़देव सोनगरा कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के आम चुनाव के लिए अस्थाई मतदाता सूची का अस्थायी प्रकाशन किया जाकर आपत्तियां आमन्त्रिात की गई हैं।
कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के प्राधिकृत अधिकारी व जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान कृषि उपज मण्डी नियम 1953 के उपबन्धों के अनुसार मतदाता सूची तैयार कर कृषक वर्ग के 6 वार्ड एवं व्यापारी वर्ग के 1 वार्ड के चुनाव के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन 15 नवम्बर को किया गया जिसकी प्रति निर्वाचन प्राधिकारी, कृषि उपज मण्डी समिति जालोर के कार्यालय, आहोर व जालोर पंचायत समिति तथा सायला के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं तथा व्यापारी व दलालों की मतदाता सूची गौण मण्डी कार्यालय एवं व्यापार संघ जालोर व सायला में निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में किसी प्रकार की आपत्तियां व सुझाव 18 नवम्बर से 2 दिसम्बर को सायं 5 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकेगे तथा इसके पश्चात् प्राप्त होने वाली आपत्ति व सुझाव पर कोई विचार-विमर्श नहीं किया जायेगा।
---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें