शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग , राजस्थान जयपुर की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी रविवार व सोमवार को दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर



जैसलमेर राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक 28 सितम्बर बुधवार को


जैसलमेर ,23 सितम्बर। जिले के समस्त राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारीगण की बैठक आगामी 28 सितम्बर

बुधवार को अपरान्ह 3ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है।

प्रभारी अधिकारी (राजस्व ) कलेक्ट्रेट कार्यालय जैसलमेर ने सभी राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों को निर्देषित किया गया हैं कि वे नियत गई बैठक तिथि को यथासमय आवष्यक रुप से अपडेट पूर्ण प्रगति एवं आवष्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000--

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ,

राजस्थान जयपुर की अध्यक्ष श्रीमती मनन

चतुर्वेदी रविवार व सोमवार को दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर


जैसलमेर ,23 सितम्बर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग राजस्थान,जयपुर की अध्यक्ष (राज्यमंत्री का दर्जा ) श्रीमती मनन चतुर्वेदी निर्धारित यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आगामी 25 व 26 सितम्बर रविवार और सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर पधार रहे है।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वे 25 सितम्बर रविवार को राजकीय वाहन प्रातः 7 बजेः जोधपुर से प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे जैसलमेर आएगें। जैसलमेर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद रहेगें एवं डिनर व रात्रि विश्राम स्थानीय सर्किट हाउस में करेगें।

यात्रा कार्यक्रम के अनुसार वे दूसरे दिवस 26 सितम्बर सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक कलेक्टेªट सभाकक्ष में प्रषासनिक अधिकारीगण की एक बैठक लेगें। इसके बाद आयोग की अध्यक्ष दोपहर बाद 2ः30 बजेः जैसलमेर से तनोट के लिए प्रस्थान करेगें। वे तनोट में तनोट माता के दर्षन कर एवं आस-पास के क्षेत्र में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों का निरीक्षण करेगें और रात्रि 10ः30 बजेः जैसलमेर पधार कर सर्किट हाऊस में विश्राम करेगें। वे 27 सितम्बर मंगलवार को प्रात 8 बजे जैसलमेर से बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेगें।

जिला कलक्टर श्री शर्मा ने जिले के संबंधित प्रषासनिक अधिकारीगण को निर्देषित किया हैं कि वे 26 सितम्बर सोमवार को आयोग की अध्यक्ष श्रीमती चतुर्वेदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में नियत समय पर अपडेट सूचनाओं के साथ आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

---000---

रामगढ़ व मोकला में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

जैसलमेर , 23 सितम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर के अध्यक्ष महोदय के निर्देशानुसार पूर्णिमा गौड़, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामगढ व मोकला गावं में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आमजन को विधिक जानकारियां प्रदान की। रामगढ़ विद्यालय में करीब 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने भाग लेकर शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कानूनी अधिकारों संबधी विभिन्न पेम्फलेट् व लीफलेट वितरित की।

आयोजित शिविरों में मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट पूर्णिमा गौड़ ने बाल विवाह, नकल विरोधी अधिनियम, बाल श्रम अधिनियम, बालकों के अधिकार, बाल विवाह अधिनियम, जल संरक्षण के उपाय और महत्व, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, पाॅलीथीन के दुष्परिणाम आदि के बारे में विस्तार से बताकर स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आमजन को विधिक अधिकारों एवं कानून संबंधी जानकारी दी एवं पेम्फलेटस व लीफलेट वितरित की।

उन्होंने बताया कि बाल विवाह की कुरीति को रोकने के लिए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम बनाकर लागू किया जिसमें लड़की की आयु 18 वर्ष से कम और लड़के की आयु 21 वर्ष से कम है तो उसे बालक माना गया है। यदि विवाह के समय लड़का व लड़की दोनों में से कोई व्यस्क नहीं है तो ऐसा विवाह बाल विवाह होने से अपराध माना गया है। उन्होंने पाॅलीथीन रोकथाम के बारे में बताया कि सामान खरीदने जाने पर अपने साथ कपड़े व कागज का बैग लेकर जाए। ऐसे पाॅलीथीन के उपयोग से बचे और मिट्टी से पारम्परिक तरीके से बने बर्तनों के इस्तेमाल को बढ़ावा देवें और हमारे देश में कई ऐसे सेन्टर स्थापित हो गए है जहां पाॅलीथीन रिसाईकल किया जाता है अपने कचरे को वहां पहंुचाने की व्यवस्था करें। उन्होने जल संरक्षण के लिए लोगों को अपने-अपने घरों में वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम लगाने की सलाह दी तथा लोगों को जल का महत्व समझाते हुए इसका दुरूपयोग नहीं करने के बारे में बताया।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल अधिकारों के संबंध में कोई विवाद होने पर उसके निदान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में जन उपयोगी सेवाओं के लिए गठित स्थाई लोक अदालत में आवेदन प्रस्तुत कर उसका निदान करवाया जा सकता हैं।

अंत में उन्होंने यह भी बताया कि 25 सितम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में पहंुचकर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठावें।

----000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें