शुक्रवार, 23 सितंबर 2016

भादरा कलयुग का कैसा प्रकोप पिता ने कहा हत्या, बेटी लौटी दूसरे पति के साथ



भादरा कलयुग का कैसा प्रकोप पिता ने कहा हत्या, बेटी लौटी दूसरे पति के साथ
कलयुग का कैसा प्रकोप पिता ने कहा हत्या, बेटी लौटी दूसरे पति के साथ

हत्या करने या बेच देने संबंधी जरिए इस्तगासा दर्ज कराए गए मामले में भिरानी पुलिस ने संबंधित युवती केला उर्फ मधु उर्फ दुर्गा को बरामद कर उसे भादरा मजिस्ट्रेट इन्द्राज सिंह के समक्ष पेश किया तथा उसके बयान कराए। युवती के पिता सुमेरसिंह बावरी निवासी बीड़ भादरा ने न्यायालय में परिवाद पेश किया था कि उसकी पुत्री के पति पवन कुमार, देवर संजय कुमार व ससुर सुल्तानसिंह बावरी निवासी बिराण ने उसे कहीं बेच दिया अथवा उसकी हत्या कर दी। न्यायालय के आदेश पर भिरानी पुलिस ने जांच की तो युवती के जिन्दा होने का पता चला। भिरानी थाना प्रभारी फूलचन्द शर्मा ने बताया कि विवाहिता केला उर्फ मधु उर्फ दुर्गा ने स्वैच्छा से पति पवन कुमार को छोड़ा। इसके बाद उसने सोनू बावरी निवासी फतेहपुरा झुंझुंनू से विवाह कर लिया। उससे उसके दो बच्चे भी हैं। युवती केला देवी ने बताया कि पवन कुमार के पति धर्म न निभाने के कारण सोनू की भुआ ने, जो बिराण में ब्याही है, उसका विवाह सोनू से करवा दिया। इससे वह खुश है।

पुत्री मानने से इनकार

उपखंड कार्यालय में युवती के पिता ने एक बार तो उसे अपनी पुत्री मानने से इनकार कर दिया। उसने एक अन्य युवती की फोटो पेश कर उसे पुत्री बताया। लेकिन केला देवी ने अपने पिता व उनके साथ आए पड़ोसियों को पहचान लिया। पड़ोसियों ने भी केला देवी की पहचान की। बाद में युवती के पिता सुमेर सिंह ने माना की केला देवी उसी की पुत्री है। मुकदमा दर्ज कराने का कारण पूछा तो कहा कि ससुराल पक्ष ने उससे बिना पूछे पुत्री को अन्यत्र भेज दिया। इससे वह नाराज था। इसी वजह से मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामला निपटने पर राहत की सांस ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें