शनिवार, 3 सितंबर 2016

बीएसएनएल एक रुपए से भी कम में एक जीबी डेटा देगी।

नर्इ दिल्ली।बीएसएनएल एक रुपए से भी कम में एक जीबी डेटा देगी। 

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए अब दूसरी कंपनियों ने भी कमर कस ली है। रिलायंस जियो के 50 रुपए में एक जीबी 4जी डाटा देने की घोषणा के बाद सरकारी टेलीकाॅम कंपनी बीएसएनएल ने बड़ा एेलान किया है। 

बीएसएनएल एक रुपए से भी कम में एक जीबी डेटा देगी।




बीएसएनएल 9 सितंबर से ब्राडबैंड के नए यूजर्स के लिए एक्सपीरियंस अनलिमिटेड बीबी-249 प्लान लाॅन्च किया है। इस प्लान के तहत 249 रुपए में 300 जीबी तक का डाटा डाउनलोड किया जा सकेगा।




3G स्मार्टफोन पर रिलायंस जियो 4G सिम चलाने के 3 तरीके
रिलांयस जियो को बीएसएनएल का जवाब, एक रुपए में देगी एक जीबी डाटा


बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार ग्राहक 249 रुपए में 300 जीबी डाटा प्लान का लाभ छह महीनों तक उठा सकेंगे। ग्राहकों को 2 एमबीपीएस की स्पीड शुरूआती एक जीबी के लिए ही मिलेगी। इसके बाद एक एमबीपीएस की स्पीड दी जाएगी।




बीएसएनएल के पास ब्राडबैंड कनेक्शंस में करीब 2 करोड़ कंज्यूमर्स का बेस है। रिलायंस जियो की सर्विस में स्पीड सबसे अहम है। वहीं बीएसएनएल के ब्राडबैंड में स्पीड की निश्चित सीमा है। जहां बीएसएनएल 2 एमबीपीएस की स्पीड देने की बात कह रही है, वहीं जियो ने पीक डाउनलोड के दौरान ही 135 एमबीपीएस की स्पीड देने का लक्ष्य तय किया है। इस लिहाज से देखा जाए तो बीएसएनएल में स्पीड कम मिलेगी, लेकिन डाटा पैक काफी सस्ता होगा। माना जा रहा है कि अन्य टेलिकाॅम कंपनियां भी सस्ते डाटा प्लान आॅफर करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें