शनिवार, 3 सितंबर 2016

जोधपुर बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर उमड़ा आस्था का ज्वार, अब तक 4 लाख लोगों ने किए दर्शन



जोधपुर बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर उमड़ा आस्था का ज्वार, अब तक 4 लाख लोगों ने किए दर्शन
बाबा रामदेव के अवतरण दिवस पर उमड़ा आस्था का ज्वार, अब तक 4 लाख लोगों ने किए दर्शन

लोक देवता बाबा रामदेव का अवतरण दिवस शनिवार को श्रद्धापूर्वक हर्षोल्लास के माहौल में धूमधाम से मनाया गया। जोधपुर के मसूरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ के समाधि स्थल पर दर्शनार्थियों का सैलाब सा उमड़ा। ब्रह्मवेळा में भक्ति और आस्था के संगम के दौरान जोधपुर सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों एवं गुजरात, मध्यप्रदेश से पैदल एवं वाहनों में पहुंचे बड़ी संख्या में जातरुओं ने भाग लिया।




शृंगार आरती में शामिल होने के लिए शुक्रवार देर रात से ही मंदिर प्रवेश द्वार से मुख्य समाधि स्थल तक दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगी रही। बाबा रामदेव के प्राकट्य दिवस पर दिन भर धूप-तपिश के बावजूद महिलाओं-बच्चों में भी दर्शन के प्रति खासा उत्साह नजर आया। सुबह पंचामृत अभिषेक के बाद पुजारी विष्णु सोलंकी के आचार्यात्व में हुई 108 ज्योत से शृंगार महाआरती के दौरान समूचा मंदिर परिसर बाबा रामदेव के जैकारों से गूंज उठा।







दोपहर में ध्वजारोहण के दौरान महापौर घनश्याम ओझा, मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर का संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान, सचिव श्यामलाल दईया, पुरुषोत्तम राखेचा, संजय दईया, अनिल सोलंकी, महेन्द्र राखेचा, महेन्द्र राखेचा, नरेन्द्र गोयल, सीताराम चौहान, शिवप्रसाद दईया, राजेश चौहान, कमलेश गोयल, नवनीत चौहान, विजय राखेचा, रोशन परमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मंदिर में जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध सहित मंदिर ट्रस्ट के करीब 300 स्वयंसेवकों ने सेवाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें