बुधवार, 21 सितंबर 2016

जैसलमेर,जिला प्रषासन एवं जैसलमेर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में गड़सीसर कैचमेंट एरिया में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए 3000 पौधे



जैसलमेर,जिला प्रषासन एवं जैसलमेर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में गड़सीसर

कैचमेंट एरिया में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए 3000 पौधे


जैसलमेर, 21 सितंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्र्तगत जिला प्रषासन एवं जैसलमेर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार की अनूठी पहल के निर्देषों की पालना में स्वर्ण नगरी जैसलमेर स्थित मुक्तेष्वर महादेव मंदिर के पास गड़सीसर कैचमेंट एरिया में 3000 पौधों का पौधारोपण किया जाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को ओर अधिक गति प्रदान की गई।

जैसलमेर विकास समिति के सचिव, चन्द्रप्रकाष व्यास ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिला कलक्टर मतादीन शर्मा के नेतृत्व में रोपित किए गए इन संपूर्ण पौधों का समुचित एवं सुव्यवस्थित ढंग से संरक्षण और बेहतरीन ढंग से रख-रखाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कैंचमेंट एरिया में विगत मई माह में 1000 पौधे लगाये गये थे जिसमें खेजड़ी ,रोहिड़ा तथा नीम इत्यादि के वृक्ष रोपित कर पुनीत कार्य किया गया । इसी प्रकार इसके अतिरिक्त 2000 पौधे हाल ही में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा , जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी , जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ,उपवन संरक्षक श्रीमती सुदीपकौर, श्रीमती ख्याति माथुर के साथ ही पूर्व युआईटी चेयरमेन उम्मेदंिसंह तंवर ,गायत्री परिवार/कई समाज सेवियों और मुक्तेष्वर मण्डल के कर्मठ कार्यकर्ताओं के कर कमलों से ये पौधे रोपित किए गए।

श्री व्यास ने बताया कि रोपित किए गए इन संपूर्ण पौधों की समुचित देखरेख और अनुपयोगी घास की कटाई व साफ-सफाई एवं श्रमदान षिविर का कार्यक्रम व्याख्याता नरेन्द्र छंगाणी के नेतृत्व में स्थानीय अमर शहीद सागरमतल गोवा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुचारु रुप से कराया जा रहा है।

पौधारोपण कार्य की एक अनूठी पहल

सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन एवं पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा कार्यक्रम की कड़ी में वृक्षारोपण की एक अनूठी पहल प्रारंभ की गई है। जिसके अन्तर्गत कोई भी पर्यावरण प्रेमी एवं श्रृद्धावान परिवार सदस्यगण अपने पूर्वजों की चिरस्थाई स्मृति में मुक्तेष्वर मंदिर के बाहर स्थित नगर के प्रमुख पेयजल स्त्रौत गड़सीसर कैचमेंट एरिया में वृक्षदान कर पुण्यलाभ अर्जित कर सकते है।

गौरतलब हैं कि बुधवार 21 सितम्बर को गायत्री परिवार दिविया के 30 युवा कर्मठ कार्यकर्ताअ्रों/एनएसएस के छात्रों द्वारा बढ़चढ कर सहभागिता निभा कर वृक्षदान किया। वनारोपण कार्यक्रम के अवसर पर सम्पत आचार्य , कुसूम व्यास ,नवल व्यास , धनराज सौनी ,माणक सौनी ने वट वृक्ष पीपल ,बीलपत्र तथा कदम के पेड़ लगा कर वृक्षदान किया। ये सभी सूर्य नगरी जोधपुर से मंगाए गए है। इन सभी वृक्षों की संरक्षण की व्यवस्था एवं देखरेख उपवन सरक्षक ई.गा.न.प-द्वितीय फेज के रैंजर सुभाष स्वामी द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से की जा रही है।

जिला प्रषासन एवं विकास समिति जैसलमेर की ओर से सभी जिला वासियों से अपील की गई हैं कि इस पुनीत कार्य में अधिकाधिक संख्या में हम सभी लोग आगे आकर अपनी सहभागिता निभाते हुए इस अनूठी पहल को सफल बनाए तथा सघन वनारोपण कार्य कर नगर को हरा-भरा बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें