बुधवार, 21 सितंबर 2016

जिले प्रभारी सचिव सुबीर कुमार 23 सितंबर को जिला अधिकारियों की बैठक लेंगंे



जैसलमेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में रैली एवं प्रतियोगिताओं का चयनित गांवों में होगा आयोजन
जैसलमेर, 21 सितंबर। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत चयनित गांवों में आईईसी गतिविधियांे के अन्तर्गत रैलियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने एक आदेष जारी कर बताया कि 22 सितंबर को चयनित गांवांे में महिला रैली का आयोजन किया जाएगा जिसकें उत्तरदायी उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा तीनों पंचायत समितियों के विकास अधिकारी होंगें।

आदेष के अनुसार 29 सितंबर को एमजेएसए के तहत चयनित गावों में युवा रैली का आयोजन होगा जिसके उत्तरदायित्व नेहरू युवा केन्द्र तथा तीनों पंचायत समितियों के विकास अधिकारी होगंे तथा 7 अक्टूबर को चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोंगिता का आयोजन होगा जिसके उत्तरदायित्व जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक तथा जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक होंगें। आदेष के अनुसार सभी उत्तरदायी अधिकारी रैली एवं प्रतियोगिता के पश्चात अपना प्रतिवेदन मय फोटोग्राफ के तत्काल भिजवायेगंे।

----000----

जिले प्रभारी सचिव सुबीर कुमार 23 सितंबर को जिला अधिकारियों की बैठक लेंगंे

जैसलमेर, 21 सितंबर। जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा व पर्यवेक्षण के लिए नियुक्त प्रभारी सचिव सुबीर कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक 23 सितंबर,षुक्रवार को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे रखी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इस बैठक में विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा कि वे स्वयं बैठक में विभाग की सूचना सहित उपस्थित होंवें। उन्होंनें विभागीय प्रगति प्रतिवेदन 22 सितंबर को प्रातः 11 बजे तक जरिए ई-मेल आईडी चक.रंप.तर/दपबण्पद पर भिजवावें व हार्ड काॅपी व्यक्तिषः मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रेषित करें।

----000----

23 सितंबर को रखी गई बैठके स्थगित
जैसलमेर, 21 सितंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 23 सितंबर को प्रातः 11 बजे रखी गई सिविल मिल्ट्री लाइजन समिति एवं मध्यान 12 बजे रखी गई आन्तरिक सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।

----000----

कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर एवं पोकरण की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 28 सितंबर को
जैसलमेर, 21 सितंबर। कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर एवं पोकरण की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक डाॅ.बी.आर.छींपा, कुलपति स्वामी केषवानन्द राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय बीकानेर की अध्यक्षता में 28 सितंबर को प्रातः 11 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर के सभाकक्ष में रखी गई है। कार्यक्रम समन्वयक के.डी.खिडिया ने बताया कि इस बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर एवं पोकरण की वार्षिक प्रसार गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी वहीं वार्षिक कार्य योजना 2016-17 का अनुमोदन किया जाएगा।

----000----

उपखंड अधिकारी जैसलमेर 23 सितंबर को थईयात व हमीरा में जन सुनवाई करेंगें

जैसलमेर, 21 सितंबर। आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए माह के चैथे शुक्रवार 23 सितंबर को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत थईयात व दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत हमीरा में उपखंड अधिकारी जैसलमेर संजयकुमार वासु पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में जन सुनवाई करेंगंे एवं ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनकर इसका निस्तारण करेंगंे। इस जन सुनवाई में विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर, समस्त ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तरीय उपस्थित रहेगंे।

----000----

शपथ पत्र देने की समाप्त की गई व्यवस्था के संबंध में कार्यालयों में सूचना-पट्ट लगानें के जिला कलक्टर शर्मा ने जारी किए निर्देष
जैसलमेर, 21 सितंबर। राज्य सरकार द्वारा 1 जनवरी 2015 से कतिपय मामलों में शपथ पत्र प्रस्तुत करने की व्यवस्था समाप्त कर स्वयं प्रमाणित दस्तावेज देने की प्रणाली शुरू की गई है। लेकिन ऐसा ध्यान में आया कि कई कार्यालयों में अब भी शपथ पत्र राजपत्रित अधिकारियांे से सत्यापित दस्तावेज लेने की प्रणाली अपनाई जा रही है जो उचित नहंीं है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने इस संबंध में समस्त जिला अधिकारियों को निर्देषित किया कि वे आमजन की सूचनार्थ सभी कार्यालयों में स्पष्ट दृष्य स्थानों पर 7 दिवस में निम्न स्लोगन वाले सूचना-पट्ट लगाए जाकर इसकी पालना से कार्यालय जिला कलक्टर जैसलमेर को अवगत करावें। सूचना पट्ट पर राज्य सरकार ने 1 जनवरी 2015 से शपथ-पत्र देने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है, दस्तावेज की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपिया लगाने की व्यवस्था लागू की गई है,यहां पर इस विभाग/कार्यालय से संबंधित सभी प्रकार के परिवाद/ षिकायत प्रार्थनापत्र प्राप्त किए जाकर प्राप्ति रसीद दी जाती है, प्राप्ति रसीद प्राप्त करना आपका अधिकारी है। अतः रसीद अवष्य प्राप्त करें यह स्लोगन अंकित करावें। इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देष दिए।

----000----

कृषि निर्वाचन के लिए मण्डी क्षेत्र का विभाजन

जैसलमेर, 21 सितंबर। कृषि उपज मण्डी समिति जैसलमेर का चुनाव राजस्थान चुनाव कृषि उपज मण्डी अधिनियम, 1961 एवं इसके अधीन बने राजस्थान कृषि उपज विपणी नियम,1963 के प्रभावी प्रावधानान्तर्गत कराये जाने है तथा राजस्थान कृषि उपज विपणी नियम,1963 के नियम 5 के अनुसार कृषक प्रतिनिधियों व व्यापारी/दलालों के निर्वाचन के लिए उक्त नियमों के नियम 5(2) व 5(3) में प्रदत्त शक्तियों के तहत प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन कृषि उपज मण्डी समिति (एस.डी.एम) जैसलमेर द्वारा कृषि उपज मण्डी जैसलमेर के मण्डी क्षेत्र को 6 भागों में तथा व्यापारी /दलालों के लिए 1 भाग में विभक्त किया जाना प्रस्तावित किया है।

प्राधिकृत अधिकारी निर्वाचन (एस.डी.एम) जैसलमेर संजयकुमार वासु ने बताया कि भाग संख्या 1 में ग्राम पंचायत अमरसागर, बडाबाग, बडोडागांव, बरमसर, बासनपीर जूनी, पारेवर, मोकला, काठोडी, रूपसी, छत्रैल, भू, कीता, डेढा, सलखा मु0 दामोदरा, पिथला, हमीरा, धायसर, डाबला, नेहडान ग्राम पंचायते प्रस्तावित की गई है। इसी प्रकार भाग संख्या 2 में चांधन, सोढाकोर, डांगरी, रासला, मूलाना, भैंसडा, ओला, राजगढ, राजमथाई, धोलासर, सुभाषनगर, बलाड, दांतल, पन्नासर, भणियाणा, सरदाससिंह की ढाणी, जालोडा-पोकरणा, रातडिया ग्राम पंचायते की गई है। भाग संख्या 3 में स्वामीजी की ढाणी, फलसूण्ड, मानासर, भुर्जगढ, पदमपुरा, भिखोडाई जूनी बांधेवा, झलारिया, मांडवा, जैमला, लूणा कलां, सांकडा, माधोपुरा, झाबरा, बारठ का गांव, चैक, सनावडा, उजलां, लवां ग्राम पंचायते, भाग संख्या 4 में छायण,डिडाणिया, गोमट, केलावा, खेतोलाई,ओढाणिया, लाठी, लोहारकी, मोडरडी, रामदेवरा,सादा, फतेहगढ,मण्डाई, सांगड, रीवडी, रामा, सितोडाई, कपूरिया ग्राम पंचायते, भाग संख्या 5 में कोठडी, अडबाला, मोढा, तेजमालता, लखा, कुण्डा, झिंझिनियाली, देवडा, बईया, तेजरावा, नरसिंगांे की ढाणी, छंतागढ, खुहडी, चेलक, देवीकोट, बेरसियाला, उण्डा, सिपला, सतो, दव ग्राम पंचायते तथा भाग संख्या 6 में म्याजलार, पोछीणा, लूणार, धनाना, सम, कनोई, सियाम्बर,हाबूर, खुईयाला, बांधा, रामगढ, शाहगढ, हरनाउ, रायमला, तेजपाला, बीदा, राघवा, सोनू, तनोट, नेतसी ग्राम पंचायते प्रस्तावित है।

उन्होंने बताया कि उक्त अधिनियम/ नियम के प्रावधानान्तर्गत कृषक प्रतिनिधियों का निर्वाचन मण्डी क्षेत्र की संस्थाओं, ग्राम पंचायतों (सरपंच सहित) पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्यांे द्वारा किया जाएगा।

आपत्तियां 26 सितंबर तक पेष करें

उन्होंने बताया कि विभाजन के इस संबंध में सभी मतदाताओं से आपत्तियां यदि कोई हों तो प्रस्तुत करने का अवसर प्रदान किया जाएगा जो 26 सितंबर तक प्रस्तुत की जा सकती है। निर्धारित 26 सिंतबर सांय 5 बजे तक अपनी आपत्तियां जिला कलक्टर अथवा उपखंड अधिकारी जैसलमेर को प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त होने वाली आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा। समयावधि में प्राप्त आपत्ति का समुचित निराकरण कर विभाजन को अन्तिम रूप दिया जाएगा जो अन्तिम होगा।

----000----

बीस सुत्री कार्यक्रम में मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित कर

सभी सूत्रों में “ए“ श्रेणी अर्जित करें-जिला कलक्टर
जैसलमेर, 21 सितंबर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बीस सूत्री कार्यक्रम से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीसूका के रेटिंग वाले सभी सूत्रों में मासिक लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित कर “ए“ श्रेणी प्राप्त करें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि इस कार्यक्रम के प्रति गंभीरता रखते हुए समयबद्व उपलब्घि अर्जित करने में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने विषेष रूप से अनुसूचित जाति/जनजाति सूत्रों मंे शत-प्रतिषत लक्ष्य समय पर अर्जित कर पात्र लोगों को लाभान्वित करने के निर्देष दिए। उन्होंने इस कार्यक्रम में कार्यो की गुणवता पर भी विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उपवन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला कलक्टर ने एक-एक सूत्र की माह अगस्त तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं जिन सूत्रों में अभी तक सी एवं डी श्रेणी ही है उन संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इन सूत्रों में उपलब्धि अर्जित करने के लिए विषेष प्रयास करें एवं समय पर ए श्रेणी अर्जित करें। उन्होंने आयुक्त नगरपरिषद व पोकरण नगरपालिका को निर्देष दिए कि वे पोप शहरी योजना में ऋण आवेदन पत्र सात दिवस में तैयार कर अनुजा निगम अधिकारी को प्रस्तुत करें। उन्होंने अनुसूचित जाति छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के आवेदन पत्र जिला षिक्षा अधिकारी को समय पर तैयार कर छात्रवृति उपलब्ध करानें के निर्देष दिए।

उन्होंने टीकाकरण के सूत्र की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे शत-प्रतिषत बच्चों का टीकाकरण करानें मे किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें एवं नीचे के मेडिकल स्टाॅफ को इसके लिए पाबंद कर दें। उन्होंने संस्थागत प्रसव में भी बढोतरी लाने के निर्देष दिए एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने पर जोर दिया। उन्होंने नगर विकास न्यास के अभियंता को निर्देष दिए कि वे ईडब्ल्यूएस/एलआईजी आवासों के निर्माण के संबंध में समय रहते आवष्यक कार्यवाही करें। उन्होंनें सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि राज्य सरकार बीसूका कार्यक्रम को गम्भीरता से ले रहीं है इसलिए इस कार्यक्रम मंे लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि अर्जित करने में किसी प्रकार की कमी नहीं रखें एवं मानवीय भाव रखते हुए पात्र लोगों को समय पर लाभ पहुचावें।

मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बृजलाल मीणा ने बैठक में सभी सूत्रों की अगस्त माह तक की प्रगति से अवगत कराया एवं संबंधित अधिकारियों को बीसूका की मासिक रिपोर्ट बैठक समय पर पेष करने की बात कही।

----000-----

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में स्वरोजगार के लिए 57 ऋण आवेदन पत्रों का चयन

जैसलमेर, 21 सितंबर। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जिलास्तरीय टाॅस्क फोर्स समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें इस योजना के तहत स्वरोजगार के लिए आॅन लाईन किए गए ऋण आवेदना पत्रों पर विस्तार से समीक्षा की जाकर उनका चयन किया गया।

बैठक में जिला कलक्टर शर्मा के समक्ष सदस्य सचिव एवं महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र सी.एम.गुप्ता द्वारा जिला उद्योग केन्द्र के 39 ऋण आवेदन पत्र व खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 32 ऋण आवेदन पत्रों को रखा गया इसकी समिति सदस्यों द्वारा विस्तार से जांच की गई । बैठक में समिति सदस्यों द्वारा की गई जांच के बाद जिला उद्योग केन्द्र के 30 एव खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 27 ऋण आवेदन पत्रों का चयन किया गया। बैठक में आर.के भंवरावत लीड बैंक अधिकारी एसबीबीजे, हिमतसिंह कविया प्रबन्धक अनुजा निगम, इन्द्राराम गेंवा प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रेमचन्द राठौड जिला अधिकारी खादी, किरण कंवर पं.स. सदस्य, गोमाराम मेघवाल सरपंच कपुरिया, अयुब खान सरपंच भीखोडाई एवं प्रतिनिधि केवीआईसी ने भाग लिया।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें