जयपुर.फाइबर कैमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, यहां 20 दमकलों ने मुश्किल से पाया काबू
राजधानी के बगरू क्षेत्र में शनिवार को एक फाइबर केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई। आग से वहां रखे केमिकल के ड्रमों में विस्फोट हो गया और वह करीब आधा किमी तक बिखर गए।ड्रमों से बहा तेल नालियों से होता हुआ सड़कों पर आ गया और फैक्ट्री के बाहर भी आग लग गई।
सूचना पर पहुंची दमकलों ने आग को काबू में पाने के लिए भरसक प्रयत्न किया। एक के बाद एककर करीब 20 दमकल गाडिय़ां पहुंच गईं। लेकिन तब तक आग के फैक्ट्री से बाहर निकलने के कारण इलाके में दहशत मच गई।
-------
पांच घंटे लगे आग बुझाने में
फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि हादसे की असली वजह पता नहीं चल सकी है। हालांकि, जब धमाका हुआ तो फैक्ट्री आग और धुंए के बीच घिर गई। केमिकल से आग के धमाके इतने तीव्र थे कि ड्रमों के ढक्कन आधा किमी दूर तक जा गिरे। कुछ रोड़ तक भी बिखर गए।
आग को काबू पाने में पांच घंटे का समय लगा। वहीं, फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि नुकसान बहुत हुआ, यह आकलन करने में अभी समय लगेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें