गुरुवार, 25 अगस्त 2016

बाड़मेर शुद्ध पानी हर नागरिक का अधिकार: जिला कलक्टर शर्मा सोखरू में आरओ प्लांट का कलक्टर ने किया उद्घाटन



बाड़मेर शुद्ध पानी हर नागरिक का अधिकार: जिला कलक्टर शर्मा

सोखरू में आरओ प्लांट का कलक्टर ने किया उद्घाटन


बाड़मेर

हर नागरिक को शुद्ध पानी पीने का अधिकार है इसी को ध्यान में रखते हुए उन सभी इलाको में आर ओ प्लांट लगा रहे है जहां पानी गुणवत्ता की कसौटी पर खरा नहीं उतरता यह कहना है बाड़मेर जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा का। कलक्टर शर्मा ने अपने यह बात सोखरू गाव में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, केयर्न इण्डिया और वाटर लाइफ के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित आरओ प्लांट के शुभारम्भ के मोके पर कही। शर्मा ने कहा कि शुद्ध और पर्याप्त पेयजल स्वस्थ जीवन की एक मुख्य जरूरत है। आँकडों के अनुसार भारत में केवल तीन प्रतिशत लोगों को ही सुरक्षित पीने का पानी मिलता है। हमारे हिसाब से इसमे भी कई समस्याएँ है। देहाती लोगों के लिए इस सुविधा का सबसे अधिक अभाव हे। देश के कई हिस्सों में जमीन में पानी का स्तर कम हो जाने के कारण पानी की कमी है। इस अवसर पर केयर्न सीएसआर हैड मनोज अग्रवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को प्रतिदिन ग्रामीण इलाके में कम से कम 40 लीटर और शहरों में 60 लीटर पानी की जरूरत होती है। पानी की कमी के कारण लोग जैसा भी पानी मिले वही इस्तेमाल करने पर मजबूर हो जाते हैं। और इससे अक्सर पानी से होने वाली संक्रमण का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में खोले जा रहे आर ओ प्लांट पानी की गुणवत्ता को बढ़ाने का काम करेंगे। आरओ प्लांट के उद्घाटन के बाद अतिथियों ने प्लांट की कार्यप्रणाली और देखरेख सम्बंधित जानकारी भी ली। मनोज शर्मा ने ग्रामीणों को आरओ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एटीएम कार्ड को आरओ से टच करने पर पांच रूपये में 20 लीटर शुद्ध पानी निकाल सकते है। इस एटीएम को मोबाईल के रिचार्ज के जैसे रिचार्ज भी करवा सकते है। अंत में उद्घाटन समारोह में सभी अतिथियों का दूदाबेरी सरपंच मोहम्मद खान सोखरू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन्होने भी किया सम्बोधित

दूदाबेरी के सोखरू में आयोजित आरओ प्लांट के उद्घाटन अवसर पर आयोजित समारोह को केयर्न के सीएसआर अधिकारी सारस्वत, डाॅ. उमा, डाॅ. भानुप्रताप और डाॅ. शांति चैधरी, वाटर लाइफ के मुदित चैधरी, दूदाबेरी सरपंच मोहम्मद खान सोखरू ने भी सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें