शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

ढाका।बांग्लादेश: हिन्दू पुजारी की चाकूओं से गोदकर निर्मम ह्त्या, तीन हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम



ढाका।बांग्लादेश: हिन्दू पुजारी की चाकूओं से गोदकर निर्मम ह्त्या, तीन हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम
बांग्लादेश: हिन्दू पुजारी की चाकूओं से गोदकर निर्मम ह्त्या, तीन हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

बंगलादेश की राजधानी ढाका से लगभग तीन सौ किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित झिनयीदाह जिला मुख्यालय के पास शुक्रवार को एक हिन्दू पुजारी की मंदिर के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी।




झिनयीदाह जिला प्रशासन के प्रमुख महबूबुर रहमान के मुताबिक़ मृतक की पहचान 45 वर्षीय श्यामनंदा दास के तौर पर हुई है। जानकारी में सामने आया है कि पुजारी श्यामनंदा दास सुबह मंदिर में पूजा की तैयारी कर रहा था तभी अचानक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवकों ने उन पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी।




16 करोड़ की मुस्लिम बहुल आबादी वाले बंगलादेश में पिछले कुछ महीनों से इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा उदारवादी कार्यकर्ताओं, मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हमले किए जा रहे हैं।




पुलिस ने बताया कि हिन्दू पुजारी की हत्या के पीछे का कारण अभी तक साफ़ नहीं हो सका है और न ही इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार किया गया है। महबूबुर रहमान ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया कि हमले की प्रकृति स्थानीय आतंकवादियों से मिलती जुलती है।




गौरतलब है कि अभी हाल ही में हुई कई हत्याओं की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है, हालांकि सरकार ने इस बात का खंडन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें